ATM कार्ड पास नहीं है और कैश की हो जरूरत तो कैसे निकलेगा पैसा, यहां जानिए सीक्रेट तरीका
कई बार ऐसी स्थिति आती है कि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, आपका एटीएम कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है, और आपको कैश की जरूरत है, ऐसी स्थिति में ये सीक्रेट तरीका आपके काम आएगा.
आज के समय ने यूपीआई ने लाइफ को काफी आसान बना दिया है. इसके जरिए कहीं भी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट करके आप कोई भी खरीददारी या अपने जरूरी काम पूरे कर सकते हैं. यही कारण है कि अब लोगों को कैश साथ में लेकर चलने की ज्यादा जरूरत महसूस नहीं होती है. लेकिन कई बार स्थिति ऐसी आती है कि कैश के बिना काम नहीं चलता. ऐसे में ATM कार्ड काम आता है. इसके जरिए आप कभी भी और कहीं से भी कैश ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
लेकिन मान लीजिए कभी ऐसी स्थिति आयी कि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, आपका एटीएम कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है, और आपको कैश की जरूरत है, तो आप क्या करेंगे? ऐसी स्थिति में भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. UPI के जरिए आप आसानी से कैश ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं. आज के समय में SBI, HDFC, PNB जैसे तमाम बैंक कार्डलैस ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं. इसके जरिए कार्ड खोने, गलत पिन के कारण ट्रांजैक्शन न हो पाने या किसी अन्य स्थिति में फंसे होने पर भी आप आसानी से कैश ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. यहां जानिए सीक्रेट तरीका.
ये है बगैर एटीएम कार्ड के कैश निकालने का तरीका
- BHIM, Paytm, Gpay, Phonepe आदि जो भी आईडी आप इस्तेमाल करते हैं, आपके फोन में वो इंस्टॉल होना चाहिए और साथ ही इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- इसके बाद आप एटीएम पर जाएं और और कैश विड्रॉल का ऑप्शन चुनें.
- Withdraw Cash का विकल्प चुनने के बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर यूपीआई ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद क्यूआर कोड एटीएम स्क्रीन पर शो होगा. अपने फोन में UPI पेमेंट ऐप खोलें और QR स्कैनर कोड ऑन करके क्यूआर कोड को स्कैन करें.
- स्कैनिंग के बाद अमाउंट सेलेक्ट करें, प्रोसीड के विकल्प को क्लिक करें. इस बीच आपको यूपीआई पिन डालना होगा, उसे डालकर कैश ट्रांजैक्शन करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें