क्या Amazon पर डिलीट हो गई हैं आपके भी कार्ड की डीटेल्स? तो फिर से ऐड करके बनाएं टोकन, ये है प्रोसेस
Amazon पेमेंट पेज पर आपको एक बॉक्स में बताता है कि RBI की नई गाइडलाइंस के तहत टोकन नहीं क्रिएट गए कार्ड्स की डीटेल्स डिलीट हो सकती हैं. इसके लिए आपको दोबारा ये कार्ड ऐड करने और इसका टोकन क्रिएट करना होगा.
Representative Image (Source: Pexels)
Representative Image (Source: Pexels)
अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्डहोल्डर हैं तो आपको केंद्रीय रिजर्व बैंक के टोकनाइजेशन के नियम के बारे में पता होगा. 1 अक्टूबर, 2022 से यह नियम लागू भी हो चुका है. टोकनाइजेशन के तहत अब कोई भी मर्चेंट वेबसाइट या पेमेंट गेटवे सर्विस आपके कार्ड की डीटेल्स सेव करके नहीं रख सकती. इसके लिए आपको अपने कार्ड डीटेल्स की जगह एक टोकन क्रिएट करना होगा, जो एक तरह से आपके कार्ड को रिप्रेजेंट करेगा. अगर आपने अभी तक अपने टोकन क्रिएट नहीं किया है, तो बहुत पॉसिबल है कि आपके कार्ड की डीटेल्स डिलीट हो गई हों. दरअसल, Amazon पेमेंट पेज पर आपको एक बॉक्स में बताता है कि RBI की नई गाइडलाइंस के तहत टोकन नहीं क्रिएट गए कार्ड्स की डीटेल्स डिलीट हो सकती हैं. इसके लिए आपको दोबारा ये कार्ड ऐड करने और इसका टोकन क्रिएट करना होगा.
Amazon ने अपनी साइट पर बताया है कि "जब आप किसी नए परचेज के लिए जब आप कोई नया कार्ड ऐड करेंगे या सेव्ड कार्ड को सेलेक्ट करेंगे तो इसके साथ आपकी परमिशन के लिए एक चेकबॉक्स पर टिक करना होगा. चेकबॉक्स पर क्लिक करके अपना पेमेंट कंटीन्यू करिए. पेमेंट डन होने के बाद आपके कार्ड का टोकन सेव हो जाएगा."
टोकन क्रिएट करने का क्या है प्रोसेस?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको एमेजॉन पर कार्ड ऐड करने का इनीशियल प्रोसेस वैसे ही फॉलो करना होगा, जैसे कि आप किसी भी पेमेंट पर कार्ड ऐड करने के लिए करते हैं. इसके बाद आपको इसका टोकन बनाना होगा. हम यहां विस्तार से पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.
- अपने स्मार्टफोन में Amazon ऐप खोलें.
- पेमेंट पेज पर जाकर नया Debit/Credit कार्ड ऐड करने के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब यहां “Save card as per new RBI guidelines’ या ‘Secure your Card’ लिखे हुए चेकबॉक्स को सेलेक्ट करें.
- यहां आपको 2 रुपये का रिफंडेबल पेमेंट करना होगा, जोकि 48 घंटों में आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाएंगे.
- और इस तरह आपके कार्ड की डीटेल्स की जगह पर कार्ड का टोकन सेव हो जाएगा.
कार्ड टोकन सेव करने का एक फायदा ये है कि इससे आपकी कार्ड डीटेल्स सुरक्षित रहेंगी. आपको बार-बार पेमेंट के लिए अपनी कार्ड डीटेल नहीं डालनी पड़ेगी. वहीं अपने कार्ड पेमेंट पर आपका अपना कंट्रोल होगा.
02:33 PM IST