NEFT: एक समय हुआ करता था जब मनी ट्रांसफर करने के लिए हमारे पास कुछ चुनिंदा ऑप्शन्स ही हुआ करते थे. लेकिन भारत में अब मनी ट्रांसफर करने के लिए कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. इन दिनों मनी ट्रांसफर करने के लिए जिन ऑप्शन्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है उनमें NEFT भी शामिल है. आज हम आपको यहां NEFT के बारे में कुछ जरूरी बातें बताएंगे, जिसके बाद आपको क्लियर हो जाएगा कि मनी ट्रांसफर करने के लिए NEFT अच्छा है या नहीं. NEFT यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर एक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम है, जो किसी भी बैंक खाते से किसी भी दूसरे बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24x7x365 उपलब्ध रहती है NEFT पेमेंट सिस्टम की सुविधा

NEFT पेमेंट सिस्टम के जरिए आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के साथ-साथ बैंक की शाखा में जाकर भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए NEFT की सुविधा 24x7x365 उपलब्ध रहती है जबकि बैंक शाखा के जरिए आप NEFT का इस्तेमाल तभी तक कर सकते हैं जब तक कि आपके बैंक की शाखा खुली रहती है. अगर आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए NEFT से मनी ट्रांसफर करते हैं तो इसके आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ती है जबकि बैंक की शाखा में जाकर NEFT से मनी ट्रांसफर करने पर आपको सर्विस चार्जेस देना पड़ सकता है.

न्यूनतम 1 रुपये से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपये तक हो सकते हैं ट्रांसफर

एक साधारण ग्राहक NEFT के जरिए न्यूनतम 1 रुपये से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकता है. इसके अलावा अलग-अलग ग्राहकों के सेगमेंट के हिसाब से अधिकतम राशि ऊपर भी जा सकती है. हालांकि, NEFT के जरिए ट्रांसफर किए जाने वाली राशि दूसरे अकाउंट में रियल टाइम पर क्रेडिट नहीं होती है. इसके जरिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे पहुंचने में अधिकतम आधे घंटे तक का समय लगता है. दरअसल, NEFT सिस्टम हर आधे घंटे के स्लॉट में पैसा ट्रांसफर करता है. मान लीजिए आपने किसी बैंक की शाखा से दोपहर में 12.14 बजे NEFT से पैसे भेजे हैं. ऐसे में वहां 12.00 से लेकर 12.30 बजे तक जितने भी NEFT हुए हैं, वो एक साथ 12.30 बजे तक दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं.