HDFC का होम लोन हुआ महंगा, RPLR में 0.50% की बढ़ोतरी, कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाते पर देगा 0.50% ज्यादा ब्याज
HDFC Home Loan: एचडीएफसी ने आरपीएलआर (RPLR) को रिवाइज किया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने बचत खाते में जमा राशि पर ज्यादा ब्याज देने की अनाउंसमेंट कर दी है.
HDFC Home Loan: होम लोन उपलब्ध कराने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC) से लोन लेना अब और महंगा हो गया है.कंपनी ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (Retail Prime Lending Rate) यानी आरपीएलआर (RPLR) को गुरुवार को रिवाइज किया है. इसमें 50 बेसिस प्वॉइंट यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने बचत खाते में जमा राशि पर ज्यादा ब्याज देने की अनाउंसमेंट कर दी है.
एचडीएफसी होम लोन की नई शुरुआती दर
RPLR वह दर है जिस पर इसके एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) को बेंचमार्क किया जाता है. इस अनाउंसमेंट के बाद एचडीएफसी होम लोन (HDFC Loan) की दरें अब 7.55% से शुरू हो रही हैं.जियो-पॉलिटिक्स तनाव सहित कई संकटों के बीच आरबीआई ने रेपो दर को बढ़ाकर 4.90% कर दिया है. इससे पहले होम लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Home Loan) ने अपनी मानक उधारी दर पिछले महीने 0.30 प्रतिशत बढ़ा दी थी.
50 लाख रुपये से ज्यादा की जमा पर ब्याज दर 0.50% बढ़ा
प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने गुरुवार को बचत खाते (Savings Account) में 50 लाख रुपये से ज्यादा की जमा राशि पर ब्याज दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर चार प्रतिशत करने की घोषणा की है. एक दिन ही पहले ही रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक,बैंक ने बयान में कहा कि मियादी जमा दरें भी 0.25 प्रतिशत तक बढ़ाई गईं हैं.बयान के मुताबिक,बचत खाते में 50 लाख रुपये से ज्यादा के डेली बैलेंस पर अब चार प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा. पहले यह दर 3.50 प्रतिशत थी. वहीं 50 लाख रुपये से कम की जमा पर 3.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कोटक महिंद्रा बैंक ने पिछले महीने 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी थी. तब बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने दो करोड़ रुपये तक की एफडी 390 दिनों के लिए कराने पर ब्याज दर में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी.तब यह दर बढ़कर 5.50 प्रतिशत हो गई थी.