HDFC बैंक देगा हजारों लोगों को नौकरी, खोली जाएंगी 125 नई ब्रांच
HDFC Bank की तमिलनाडु में125 नई ब्रांच खोली जाएंगी. इसके साथ ही दो साल में राज्य में बैंक का शाखा नेटवर्क 400 तक पहुंच जायेगा.
प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) लगातार अपना विस्तार कर रहा है. इस विस्तार से बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है.बैंक ने अब तमिलनाडु (Tamil Nadu) में विस्तार की योजना बनाई है. इसके तहत राज्य में 125 नई ब्रांच खोली जाएंगी. इसके साथ ही दो साल में राज्य में बैंक का शाखा नेटवर्क 400 तक पहुंच जायेगा.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्षेत्रीय प्रमुख आर सुरेश ने कहा कि तमिलनाडु में नई ब्रांच के खोलने से राज्य में करीब 1,500 नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि बैंक ने तमिलनाडु में 1.51 लाख करोड़ के कारोबार का लक्ष्य हासिल कर लिया है. उसकी हिस्सेदारी नौ प्रतिशत हो गई है. तमिलनाडु में बैंक के कुल कारोबार में 89,000 करोड़ रुपये का कर्ज और 62,000 करोड़ रुपये की जमा राशि शामिल है.
क्षेत्रीय प्रमुख ने कहा कि वे तमिलनाडु के दूरदराज इलाकों में विश्व-स्तरीय बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस प्रतिबद्धता को साबित करने के लिए हमारी योजना 125 शाखाएं खोलने की योजना है. नई शाखाओं से बैंक राज्य में 1,000 से 1,500 नई नौकरियां सृजित करेगा. मौजूदा समय में राज्य में बैंक में 7,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
RBI ने लगाया जुर्माना
एचडीएफसी बैंक में एक गलती के चलते रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्मान लगाया है. एचडीएफसी बैंक पर यह जुर्माना Know Your Customer (KYC) नियमों का पालन न करने की वजह से लगाया है.