HDFC Banking System Upgrade: अगर आपका बैंक अकाउंट HDFC Bank में है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. 13 जुलाई (शनिवार) को सिस्टम अपग्रेड के कारण एचडीएफसी बैंक की कुछ बैंकिंग और पेमेंट सर्विस सुबह 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक उपलब्ध नहीं होगी. बैंक ने एक मैसेज भेजकर सभी ग्राहकों को इसकी सूचना भी दी है. इन साढ़े 13 घंटों के दौरान यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा आंशिक रूप से उपलब्ध होगी.  

HDFC Banking System Upgrade: सुबह तीन बजे से शाम 4.30 बजे तक सिस्टम होगा अपग्रेड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC बैंक ने कहा, 'हम शनिवार, 13 जुलाई 2024 को सुबह 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक एचडीएफसी बैंक में सिस्टम अपग्रेड कर रहे हैं. इस अपग्रेड का बैंकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए स्पीड में सुधार, हाई ट्रैफिक के लिए क्षमता का विस्तार और विश्वसनीयता को बढ़ावा देकर आपके बैंकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. जानकारी के अनुसार अपनी बैंकिंग गतिविधियों की योजना बनाएं, क्योंकि इस साढ़े 13 घंटे की अवधि के दौरान कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगी.

HDFC Banking System Upgrade: किस समय कौन सी सर्विस रहेंगी चालू, देखें लिस्ट

Time  

3:00AM - 3:45AM

3:45AM - 9:30AM

9:30AM - 12:45PM

12:45PM - 4:30PM

UPI  

Not Available

Available

Not Available

Available

ATM & Debit Cards  

Available with Restricted limits*

Available

Available with Restricted limits*

Available

NetBanking & MobileBanking  

Partially Available

Partially Available

Partially Available

Partially Available

Other Fund Transfer Modes**  

Not available

Not Available

Not available

Not available

Credit Cards  

Available #

Available

Available #

Available

Prepaid Forex Cards & INR Cards  

Available @

Available

Available @

Available

HDFC Banking System Upgrade:  3.45 बजे से 09.30 बजे तक नहीं मिलेगी यूपीआई की सुविधा  

HDFC के अकाउंट होल्डर सुबह 3.45 बजे से 09.30 बजे तक और दोपहर 12.45 बजे के बाद से यूपीआई के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकेंगे. इसके अलावा बैलेंस की जानकारी, पिन बदलने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वहीं, मर्चेंट पेमेंट (QR और ऑनलाइन) भी इस अवधि में कर सकते हैं. सुबह तीन बजे से 03.45 बजे और सुबह 09.30 बजे से 12.45 बजे के बीच ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी. IMPS, NEFT, RTGS, HDFC बैंक अकाउंट से अकाउंट ट्रांसफर, ऑनलाइन ट्रांसफर और ब्रांच ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध होगी.