HDFC Bank ‘Summer Treats’ in rural India: प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. अब से ग्रामीण ग्राहकों को भी कैशबैक, डिस्काउंट और EMI जैसे कई खास ऑफर्स का फायदा मिलेगा. कंपनी ने शुक्रवार को ‘समर ऑफर्स’ का ऐलान किया है. इस बार ये ऑफर खास गांव के ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि इस ऑफर में आपको कितनी छूट मिलेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘Summer Treats’ में मिलेंगे कई ऑफर्स 

बैंक के मुताबिक, देशभर में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए ये खास ऑफर्स लॉन्च किए हैं. ये ऑफर्स व्यापारियों और सेल्फ-एंप्लॉयड ग्राहकों के लिए हैं. ‘Summer Treats’ में आपको ऑटो लोन, गोल्ड लोन और टू-व्हीलर लोन में खास ऑफर्स मिलेंगे. 

बैंक ने किया ट्वीट

HDFC बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में अपने ग्राहकों को जानकारी दी है. ट्वीट के मुताबिक, 1 लाख विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLEs) के नेटवर्क जो भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के साथ भर्ती हैं, उनके जरिए ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के लिए ये ऑफर्स बनाए गए हैं. 

EMI की भी मिलेगी सुविधा 

कोरोना वायरस के कारण इस समय ज्यादातर लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी घरों से हो रही है. ऐसे में फोन, टैबलेट, कंप्यूटर रिलेटिड एसेसिरीज की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. इसको देखते हुए बैंक ने अपने ग्राहकों को EMI की सुविधा दी है. यानी अब आप सिर्फ डाउन पेमेंट करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. 

रिटेल और बिजनेस ग्राहकों को मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट

रिटेल और बिजनेस ग्राहक दोनों लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस पर डिस्काउंट और कम EMI का फायदा उठा सकते हैं. यह HDFC बैंक के समर ट्रीट्स कैंपेन का दूसरा चरण है. इसे पहले 5 जून को मुंबई में लॉन्च किया गया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 HDFC Bank ग्राहकों को दे रहे ये ऑफर्स- 

  • चुनिंदा ब्रांड्स पर डिस्काउंट और कैशबैक
  • क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन खर्च करने पर 50 फीसदी अतिरिक्त रिवॉर्ड प्वॉइंट्स
  • बैंक के कार लोन पर पहले तीन महीनों के लिए 70 फीसदी तक कम ईएमआई का ऑफर
  • बैंक के टू-व्हीलर लोन पर तीन महीनों के लिए 50 फीसदी तक कम ईएमआई का ऑफर
  • iPhone SE लॉन्च पर एक्सलूसिव डिस्काउंट
  • लार्ज अप्लायंसेज पर नो कॉस्ट ईएमआई और नो डाउन पेमेंट का ऑप्शन
  • सैलरीड क्लास ग्राहकों को मिल रही ओवरड्राफ्ट की सुविधा
  • सेल्फ एंप्लॉइड ग्राहकों के लिए कई कस्टम मेड फाइनेंस स्कीम्स
  • पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, बिजनेस और होम लोन पर ऑफर्स
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या Payzapp के जरिए ऑनालइन खर्च पर अतिरिक्त रिवॉर्ड्स