HDFC Bank MCLR Rate: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने अपनी MCLR दर बढ़ा दी है. इसमें 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार से नई दरें लागू कर दी गई हैं. ये दरें सभी अवधि के लिए बढ़ाई गई हैं. ये लगातार दूसरा महीना है जब बैंक ने अपनी कर्ज की दर में बढ़ोतरी की है. ओवरनाइट लोन के लिए MCLR दर 7.15% से बढ़ाकर 7.50% कर दिया गया है. वहीं, एक महीने के लोन पर दर 7.20% से बढ़कर 7.55% हो गई है. बता दें, ज्यादातर लोन एक की अवधि वाले MCLR से जुड़े होते हैं.

किस अवधि के लिए कितनी होगी नई दर?

  • 3 महीने के लिए MCLR रेट 7.60%
  • 6 महीने के लिए MCLR रेट 7.70%
  • 1 साल के लिए MCLR रेट 7.85%
  • 2 साल के लिए MCLR रेट 7.95%
  • 3 साल के लिए MCLR रेट 8.05%

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार दूसरे महीने बढ़ाया रेट

HDFC Bank ने एक हफ्ते में दूसरी बार लैंडिंग रेट्स में इजाफा किया है. इससे पहले, बैंक ने 1 मई 2022 को होम लोन के रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी. MCLR बढ़ने के बाद आपकी होम लोन, कार लोन की EMI भी महंगी हो सकती है. इसके अलावा सभी रिटेल लोन महंगे होंगे. 

क्या होता है MCLR?

MCLR एक न्यूनतम ब्याज दर है, जिस पर बैंक उधार दे सकता है. यह RBI की तरफ से तय की गई व्यवस्था है. कमर्शियल बैंक लोन पर ब्याज की दर तय करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. RBI की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की 6 जून से मीटिंग शुरू हुई है. माना जा रहा है कि महंगाई को थामने के लिए केंद्रीय बैंक रेपो रेट में और बढ़ोतरी कर सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें