HDFC BANK Q4 Results: चौथी तिमाही में शानदार मुनाफा कमाया है. एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) का वित्तीय वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही (Q4) का एकीकृत नेट प्रॉफिट (Integrated Net Profit) 15.4 प्रतिशत बढ़कर 7,280.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 6,300.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी एचडीएफसी बैंक नेने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 38,287.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 33,260.48 करोड़ रुपये थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी निर्देश के बाद अब वह 2019-20 के मुनाफे से और लाभांश का भुतान नहीं करेगा. केंद्रीय बैंक ने कोविड-19 संकट की वजह से सभी बैंकों के लाभांश वितरण पर रोक लगा दी है. इससे संकट के ऐसे समय में बैंक अपनी पूंजी बचा सकेंगे.

एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए किसी अंतिम लाभांश का प्रस्ताव नहीं किया गया. बैंक ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते आर्थिक गतिविधियों में मार्च 2020 तिमाही में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली है. सरकार की तरफ से सामाजिक दूरी को बनाने की वजह से बैंक के काम-काज पर थोड़ा असर पड़ सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एचडीएफसी बैंक की इनकम में पिछले साल इसी तिमाही में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. तब बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला था. एचडीएफसी बैंक का शेयर भाव 17 अप्रैल 2020 को 910.40 रुपये दर्ज किया गया है. यह पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 3.33 प्रतिशत की बढ़त पर है. यानी 17 अप्रैल को पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले इसके शेयर में 29.35 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है.