Fixed Deposit Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दरों में बदलाव करने के बाद कई बड़े सरकारी बैंकों ने अपने प्रमुख ब्याज दरों में बदलाव करना शुरू कर दिया है. प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक HDFC Bank और सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक एफडी की नई ब्याज दरें 17 अगस्त से लागू हो चुकी हैं. वहीं, एचडीएफसी बैंक के नई ब्याज दरें आज से लागू होंगी. दोनों ही बैंकों ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को चेंज किया है. 

एचडीएफसी बैंक एफडी रेट (HDFC Bank FD Rate)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. एफडी (HDFC Bank FD Rates) की नई दरें 18 अगस्त से लागू हैं. बैंक ने बताया कि विभिन्न अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में कुल 40 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया गया है. 

एचडीएफसी बैंक 7 दिन से लेकर दस साल तक के लिए एफडी ऑफर करता है, जिसमें कस्टमर्स को 2.75 फीसदी से लेकर 6.10 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन को बैंक एफडी पर 0.5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देता है. 

पीएनबी फिक्स्ड डिपॉजिट रेट (PNB FD Rates)

एचडीएफसी बैंक जैसे ही पंजाब नेशनल बैंक (PNB FD Rates) ने भी अपने 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 17 अगस्त से लागू हैं. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए एफडी ऑफर करता है, जिसमें कस्टमर्स को 3 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज मिलता है. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.5 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है.