त्योहारों के मौसम में HDFC Bank अपने ग्राहकों के लिए ‘Festive Treats’ नाम से धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. ‘Festive Treats’ के तहत पूरे अक्टूबर महीने में बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के ऑफर देगा. इसमें 1000 से अधिक ब्रांड्स के सामान खरीदने पर बैंक की ओर से आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं बैंक की ओर से दिए जाने वाले लोन भी काफी किफायती दरों पर दिए जा रहे हैं. ‘Festive Treats’ की शुरुआत मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बैंक के MD आदित्य पुरी और बैंक के ब्रांच बैंकिंग के कंट्री हेड अरविंद वोहरा ने की.
 
पहली बार आया इतना बड़ा ऑफर
बैंक पहली बार त्योहारों पर इतने बड़े पैमाने पर ऑफर ले कर आया है.‘Festive Treats’  के तहत रीटेल कस्टमर्स के साथ ही बिजनेस कस्टमर्स को भी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किए जा रह हैं. ‘Festive Treats’ में लोन लेने पर जहां प्रोसेसिंग फीस काफी कम रखी गई है वहीं EMI भी घटी दरों पर बनाई जा रही है. शॉपिंग करने पर गिफ्ट बाउचर और कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं.
 
इन ब्रांडों से किया गया समझौता
HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को त्योहारों पर अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने के लिए 1000 से अधिक रीटेल ब्रांड्स के साथ समझौता किया है. इसके तहत ऑनलाइन या स्टोर में जा कर खरीददारी करने पर ग्राहकों को कई ऑफर मिलेंगे. बैंक ने प्रमुख रूप से Reliance Digital, Samsung, LG, Apple, Yatra, OYO, Lifestyle, Myntra, Vijay Sales, Hamleys, HP, Big Basket सहित कई अन्य ब्रांड्स के साथ समझौता किया है. यहां से खरीददारी करने पर आपको कीमत पर 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
 
 बैंक की ओर से दिए जा रहे कुछ आकर्षक ऑफर
  • HDFC Bank के ग्राहक अगर iPhone 11 फोन खरीदते हैं और बैंक के credit या debit cards के जरिए पेमेंट करते हैं तो तो ‘Festive Treats’ के तहत ग्राहक को 7000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. वहीं 10X reward points स्कीम के तहत ग्राहक को 10 गुना तक अधिक रिवॉड प्वाइंट मिल सकेंगे.
  • HDFC Bank के ग्राहक अगर कोई इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट खरीदते हैं और बैंक के debit या credit card के जरिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें आकर्षक कैशबैक ऑफर मिलेगा. साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी.
  • ‘Festive Treats’  के दौरान अगर कोई छोटी कंपनी बिजनेस के लिए लोन लेती है तो बैंक उसको प्रोसिंग फीस पर 50 फीसदी तक की छूट देगा. इस स्कीम के तहत ग्राहक को 50 लाख के लोन पर लगभग 45000 रुपये तक की बचत होगी.
  • बैंक ‘Festive Treats’  के तहत एक लकी ड्रा स्कीम चला रहा है. इसके तहत त्योहारों में खरीददारी पर HDFC Bank के Credit Cards या Debit Cards से खरीददारी करने पर ग्राहकों हर घंटे iPhone 11 जीत सकते हैं. वहीं एक ग्राहक को बंपर प्राइज के तौर पर मर्सडीज कार भी दी जाएगी.