लॉकडाउन के बीच HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को दो खास तोहफे दिए हैं. पहला तोहफा अब ग्राहकों को एटीएम मशीन ढूंढ़ने या उसके बाहर लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी. एटीएम की सुविधा आपके इलाके में ही मिलेगी. मतलब ये कि पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम मशीन जाने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने देशभर में मोबाइल ऑटोमेटेड टेलर मशीनों को अलग-अलग जगह पर लगाया है. मोबाइल एटीएम अब लोगों को नकदी निकलाने के लिए अपने इलाके से बाहर जाने की जरूरत को खत्म कर देगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोबाइल एटीएम का इंतजाम

HDFC बैंक ने देशभर में मोबाइल एटीएम की व्यवस्था की है. इस सुविधा से अब ग्राहक अपने दरवाजे पर खड़ी एटीएम वैन से कैश निकाल सकेंगे. इन एटीएम को कहां रखा जाएगा, इसके बारे में फैसला संबंधित शहरों की नगरपालिका से बातचीत के बाद होगा. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मोबाइल एटीएम को किसी खास स्थान पर किसी तय अवधि के लिए रखा जाएगा. इस अवधि के दौरान मोबाइल एटीएम सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे के बीच 3-5 जगहों पर घूमेंगे.

नोएडा और मुंबई में हुआ ट्रायल

HDFC बैंक ने इन मोबाइल एटीएम का मुंबई और नोएडा में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. मुंबई में BMC के साथ मिलकर रोज एक रूट को तय किया जाएगा. हर जगह एक तय अवधि के लिए मोबाइल एटीएम ग्राहकों के लिए खुले रहेंगे. मोबाइल एटीएम के कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए एटीएम और सेनिटाइजेशन  के लिए ग्राहकों की कतार में उचित दूरी को लेकर भी सावधानी बरती जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ग्राहकों को दूसरा तोहफा

HDFC बैंक ने लोन पर ब्याज 0.20 प्रतिशत घटा दी है. इस कटौती के बाद एक दिन के लिए मार्जिनल लेंडिग रेट यानी एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत जबकि एक साल के कर्ज के लिए 7.95 प्रतिशत होगा. ज्यादातर लोन एक साल की एमसीएलआर से जुड़े होते हैं. बैंक की इस कटौती के बाद टर्म लोन लेना सस्ता हो जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों का पहले से लोन चल रहा है, उनकी EMI में भी कमी आएगी.