जानिए क्या है HDFC Bank की नई स्कीम ‘दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना’, सिर्फ 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट दिखा पा सकते हैं 10 लाख रुपये
Dukandar Overdraft Scheme latest news: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने इस काम के लिए सरकार की ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी शाखा सीएससी एसपीवी (CSC SPV) के साथ साझेदारी की है.
Dukandar Overdraft Scheme latest news: भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर्स एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अपने ग्राहकों के लिए एक खास स्कीम लेकर आया है. बिजनेस की शुरुआत करने वाले लोगों को इस स्कीम से फायदा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. एचडीएफसी बैंक द्वारा ‘दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना’ (Dukandar Overdraft Scheme) की शुरुआत की गई है. इसके जरिए जरूरतमंद छह महीने का बैंक स्टेटमेंट दिखाकर बैंक से पैसा ले सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने इस काम के लिए सरकार की ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी शाखा सीएससी एसपीवी (CSC SPV) के साथ साझेदारी की है. कोरोना संकट के कारण इस समय कई ऐसे लोग हैं जिन्हें बिजनेस में बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में उनके पास पैसों की समस्या देखने को मिल रही है. छोटे रिटेलर्स को बैंक की इस स्कीम से राहत मिल सकती है. बैंक ने इस स्कीम का नाम दुकानदार ओवरड्राफ्ट स्कीम (Dukandar Overdraft Scheme) रखा है.
जानिए किस तरह के लोगों को मिलेगा इसका फायदा
एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट्स में बताया गया है कि दुकानदार ओवरड्राफ्ट स्कीम (Dukandar Overdraft Scheme) के तहत कम से कम 50,000 और अधिक से अधिक दस लाख रुपये मंजूरी दी जाएगी. दुकानदार ओवरड्राफ्ट स्कीम का फायदा उठाने के लिए ग्राहक के पास कुछ चीजों का होना जरूरी है. सबसे जरूरी बात कि इस स्कीम का फायदा उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जिनका बिजनेस कम से कम तीन साल से चल रहा हो. रिटेलर्स, दुकानदार और गांवों के उद्यमी को इस स्कीम के तहत लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है.
किसी भी तरह की सिक्योरिटी या फिर गारंटी की जरूरत नहीं
बैंक ने अपने बयान में कहा कि 6 साल से कम समय से चल रही दुकानों को बैंक स्टेटमेंट के आधार पर 7.5 लाख रुपए ओवरड्राफ्ट दिया जाएगा. जबकि 6 साल से ज्यादा समय चल रही प्रतिष्ठानों को 10 लाख रुपए तक ओवरड्राफ्ट मिलेगा. इस स्कीम को हासिल करने के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी या फिर गारंटी की जरूरत नहीं होगी. अपने बिजनेस का डीटेल्स बैंक के साथ आसानी से इस स्कीम को प्राप्त किया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें