HDFC Bank personal loan: क्या आप फंड की शॉर्टेज की वजह से हॉलिडे में घूमने नहीं जा पा रहे हैं? अगर ऐसा है तो कोई बात नहीं. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) हॉलिडे के लिए विशेष पर्सनल लोन (personal loan)ऑफर कर रहा है. आप इसका फायदा उठाकर घूमने का प्लान कर सकते हैं. आप चाहें नौकरी कर रहे हों या सेल्फ एम्प्लॉयड ही क्यों न हों, आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन कर सकते हैं अप्लाई

हॉलिडे में घूमने जाने के मकसद से एचडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है. इस लोन के लिए आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही कम से कम 25000 रुपये की नेट इनकम होनी चाहिए. इसमें प्राइवेट कंपनी में, राज्य सरकार, केंद्र सरकार या लोकल बॉडीज में नौकरी करने वाला या खुद का कारोबार करने वाला शख्स HDFC Bank personal loan के लिए अप्लाई कर सकता है.

ब्याज कितना चुकाना होगा

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के पर्सनल लोन पर आपको 10.50 प्रतिशत ले लेकर 21 प्रतिशत तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता है. हालांकि यह काफी हद तक आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. आपको स्टाम्प ड्यूटी और दूसरे चार्ज देने पड़ सकते हैं. लोन प्रोसेसिंग चार्ज भी लोन अमाउंट का 2.5 प्रतिशत तक देना पड़ सकता है. सैलरी पाने वालों के लिए यह मैक्सिमम 25000 रुपये हो सकता है.

देने होंगे ये डॉक्यूमेंट

पहचान प्रमाण के तौर पर पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार में से किसी एक की कॉपी

एड्रेस प्रूफ के तौर पर पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार की कॉपी दे सकते हैं

पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनों की पासबुक)

लेटेस्ट फॉर्म 16 के साथ दो लेटेस्ट सैलरी स्लिप की भी जरूरत होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कितनी बन सकती है ईएमआई

एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक,अगर आप 1 लाख रुपये का पर्सनल लोन (HDFC Bank personal loan) 5 साल के लिए 14 प्रतिशत ब्याज पर लेते हैं तो आपको मासिक किस्त 2327 रुपये बनता है. अगर आप 50 हजार रुपये इतने ही शर्तों के साथ लेते हैं तो personal loan की मासिक किस्त यानी ईएमआई 1163 रुपये बनती है.