HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हो रहा डिक्लाइन! ऐसे करें घर बैठे इनेबल
Enable Online Transactions on HDFC Bank Credit Card: एचडीएफसी बैंक के कस्टमर इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सऐप बैंकिंग के जरिए कार्ड को इनेबल कर सकते हैं.
Enable Online Transactions on HDFC Bank Credit Card: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का कार्ड यूज करते हैं तो क्या आपका कार्ड कई बार पेमेंट डिक्लाइन कर दे रहा है ? अगर हां तो कोई बात नहीं. इसमें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आप घर बैठे ही अपने कार्ड को इनेबल कर सकते हैं और आप फिर से अपना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (online banking) कर सकते हैं. बैंक इसकी सुविधा देता है.
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इनेबल कैसे करें
- अपने कस्टमर आईडी नंबर के साथ नेटबैंकिंग में लॉगिन करें
- फिर टॉप पैनल पर Cards tab चुनें
- बाएं पैनल पर, Request को सलेकट करें
- नीचे Set Cards Control/Usage Limits चुनें
- यहां अपना क्रेडिट कार्ड चुनें
- यहां आप आपके करेंट Daily Domestic Usage/Limits and Daily International Usage/Limits शो होंगी
- दोनों सेक्शन के तहत आपको Online Usage/International Usage/Contactless Usage का विकल्प मिलेगा
- अपनी जरूरत वाली सुविधा या सभी के लिए स्विच ऑन करें. पेज के नीचे Continue पर क्लिक करें
- अब रिव्यू पेज पर Confirm पर क्लिक करें
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्डटट) हासिल होगा. ओटीपी डालें और Continue पर क्लिक करें.
Whatsapp बैंकिंग से भी होता है इनेबल
- अपने मोबाइल फोन पर अपने कॉन्टैक्ट्स में एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल व्हाट्सऐप नंबर +91 7065970659 को सेव करें
- इस नंबर पर Manage my Credit Card टेक्स्ट भेजें
- आपको एक प्रतिक्रिया मिलेगी. कृपया निम्न में से किसी एक को चुनें और आगे बढ़ें
- इसके बाद, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी डालें करें
- अपने क्रेडिट कार्ड नंबर के आखिरी 4 अंकों को Confirm करें और आगे बढ़ें
- यहां आपको Online/International/Contactless transactions के लिए आपका करेंट स्टेटस '‘Disabled' शो हो रहा होगा. अब आप इसे Enable’ कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Ask EVA के इस्तेमाल से भी होगा काम
- एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर होम पेज पर दाईं तरफ नीचे डिजिटल असिस्टेंट, Ask EVA पॉपअप हो रहा होता है. उस पर क्लिक करें.
- फिर यहां आप यहां Credit Card Services पर क्लिक करें फिर Manage My Credit Card पर क्लिक करें.
- इसके बाद, आगे बढ़ने के लिए Online Usage, International Transactions, Contactless transactions में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करें.
- अब अपना रजिस्टर्ड 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें
- अब आपको मोबाइल पर एक ओटीपी मिलेगा, उसको डालें
- अपने क्रेडिट कार्ड नंबर के आखिरी 4 अंकों को कन्फर्म करें
- आपके लेनदेन के लिए आपका करेंट स्टेटस ‘Disabled’ के रूप में शो कर रहा होगा. अब आप इसे ‘Enable’ कर सकते हैं.