HDFC, ICICI bank FD Rates hike: अगर आपका HDFC बैंक या फिर आईसीआईसीआई (ICICI Bank) में अकाउंट है, तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. दोनों बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits)की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits)की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं नए रेट्स.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें फिक्सड डिपॉजिट को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. यहां पर कस्टमर्स का पैसा न तो कभी डूबता है, बल्कि उसके रिटर्न की गारंटी मिलती है. यही कारण है कि कस्टमर्स का इस परंपरागत निवेश पर भरोसा बना हुआ है. आइए जानते हैं कि कहां मिल रहा सबसे बेस्ट रिटर्न.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

HDFC बैंक लेटेस्ट FD रेट्स

एचडीएफसी बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए अलग-अलग ब्याज दे रहा है.

  • 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर - 2.75%
  • 30 से 90 दिन की एफडी पर - 3.25%
  • 91 दिन से 6 महीने की एफडी पर - 3.75%
  • 6 महीने एक दिन से 1 साल से कम तक की एफडी पर - 4.65%
  • 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर - 5.35%
  • 2 साल 1 दिन से 3 साल तक की एफडी पर  - 5.50%
  • 3 साल एक दिन से 5 साल तक की एफडी पर - 5.70%
  • 5 साल एक दिन से 10 साल तक की एफडी पर - 5.75%

Canara Bank लेटेस्ट FD रेट्स

बैंक के नए रेट्स 30 सितंबर 2022 तक प्रभावी रहेंगे. 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को बैंक की तरफ से 5.10% और सीनियर सिटीजन को 5.60% ब्याज मिलेगा.

Bank Of India लेटेस्ट FD रेट्स

  • 7 से 45 दिन की एफडी पर - 2.85%
  • 45 से 179 दिन की एफडी पर - 3.85%
  • 180 दिन से एक साल से कम की एफडी पर - 4.35%
  • 1 साल से 443 दिन तक की एफडी पर - 5.30%
  • 444 दिन की एफडी पर - 5.50%
  • 445 दिन से 3 साल से कम की एफडी पर - 5.40%
  • 3 साल से 10 साल तक की एफडी पर - 5.35%

ICICI बैंक लेटेस्ट FD रेट्स 

  • 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर - 2.75%
  • 20 दिन से 90 दिन की एफडी पर - 3.25%
  • 91 दिन से 184 दिन की एफडी पर - 3.75%
  • 185 दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम की एफडी पर - 4.65%
  • 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर - 5.35%
  • 2 साल एक दिन से 3 साल तक की एफडी पर - 5.50%
  • 3 साल एक दिन से 5 साल तक की एफडी पर - 5.70%
  • 5 साल एक दिन से 10 साल तक की एफडी पर - 5.75%