किसान आंदोलन के चलते शुक्रवार, 16 फरवरी को देशभर में ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर भारत बंद बुलाने की घोषणा की है. केंद्र सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए किसान कई दिनों से दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हरियाणा बॉर्डर के पास रोका गया है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद के तहत सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक विरोध प्रदर्शन चलने वाला है. ऐसे में सवाल भी उठ रहा है कि क्या कल बैंक भी बंद रहेंगे?

क्या बैंक बंद रहेंगे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बंद आंदोलन के चलते परिवहन सेवा प्रभावित रहेगी. ग्रामीण भारत बंद के आह्वान के चलते कृषि गतिविधियां, मनरेगा का काम, गांवों में दुकानें, कार्यालय, उद्योग वगैरह बंद हो सकते हैं. बैंकों के बंद रहने पर कोई स्पष्टता नहीं है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, बैंक कल खुलेंगे. बैंक यूनियनों की ओर से इसपर कोई ताजा अपडेट नहीं है. केंद्रीय रिजर्व बैंक की ओर से जो छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, उसके हिसाब से भी बैंक खुले ही रहेंगे.

फरवरी में बैंकों की कब है छुट्टी?

इस महीने कुल 11 दिनों की छुट्टियां हैं. इनमें शनिवार-रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. हालांकि, ये राज्यों के अलग-अलग त्योहारों और दिवस के मान्यता के आधार पर बैंकों पर लागू होंगी. अब बचे हुए महीने में कितनी छुट्टियां बची हैं, वो नीचे देख सकते हैं- 

18 फरवरी: रविवार

19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती

20 फरवरी: आइजवाल और ईटानगर में स्टेटहुड डे

24 फरवरी: दूसरा शनिवार

25 फरवरी: रविवार

26 फरवरी: Nyokum

आपको बैंक में कोई काम है, तो इन दिनों को छोड़कर बाकी सभी दिनों पर अपना काम करवा सकते हैं. बाकी छुट्टियों के दिन नेटबैंकिंग, डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी.