Google Pay Credit Score: गूगल पे यूज़ करते हैं तो Free में पता चलेगा सिबिल स्कोर, बस फॉलो करें ये स्टेप
Google Pay Credit Score: गूगल पे पर पहले आपको बस पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता था, लेकिन इसपर आपको क्रेडिट स्कोर भी चेक करने का ऑप्शन मिलता है.
Google Pay Credit Score: क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे, इसके लिए ये पता होना जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर है कितना. क्रेडिट स्कोर टाइम-टाइम पर चेक करते रहने से हमें पता होता है कि हमें इसे कैसे मैनेज करना है. हाई सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर से ये पता चलता है कि आर्थिक रूप से जिम्मेदार और स्थिर हैं, टाइम से अपना बिल चुकाते हैं. दूसरी ओर, स्कोर कम रहने पर बैंक आपको जरूरत पड़ने पर लोन या क्रेडिट कार्ड देने से मना कर सकते हैं.
Google Pay पर चेक कर सकते हैं क्रेडिट स्कोर
आपके पास अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने के कई तरीके उपलब्ध हैं. CIBIL (Credit Information Bureau (India) Limited) की वेबसाइट के अलावा भी ऐसे कई प्लेटफॉर्म्स हैं, जो आपको अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने का ऑप्शन देते हैं. अगर आप Google Pay यूज़ करते हैं तो आप इसके जरिए भी अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.
Google Pay पर कैसे चेक कर क्रेडिट स्कोर (Check Credit Score on Google Pay)
गूगल पे एक पेमेंट्स ऐप है, जिसपर आप ऑनलाइन पेमेंट्स कर सकते हैं. पहले इस प्लेटफॉर्म पर आपको बस पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता था, लेकिन इसपर आपको क्रेडिट स्कोर भी चेक करने का ऑप्शन मिलता है. आप गूगल ऐप पर फ्री में सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं, उसका प्रोसेस ये रहा-
अगर नए यूज़र हैं तो-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Google Pay ऐप डाउनलोड करें.
- अपने गूगल अकाउंट से साइन करें और अपना फोन नंबर डालें.
- स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए अपने गूगल पे अकाउंट से एक बैंक अकाउंट ऐड करें.
- आप अपने गूगल पे अकाउंट पर उसी मोबाइल नंबर से डेबिट या क्रेडिट कार्ड भी ऐड कर सकते हैं.
अब इसके नीचे बताया गया प्रोसेस नए और पहले से ऐप यूज कर रहे यूजरों दोनों के लिए है-
- गूगल पे ऐप खोलें.
- स्क्रोल करके नीचे जाएं और "Manage Your Money" सेक्शन पर आएं.
- यहां आपको “Check your CIBIL score for free” ऑप्शन दिखेगा, उसपर टैप करें.
- यहां आपसे क्रेडिट स्कोर चेक करने को पूछा जाएगा, इसके नीचे आप चेक करने का ऑप्शन चुन सकते हैं.
- आपको यहां अपना पूरा नाम देना होगा, ध्यान दें कि यहां वही नाम दें जो आपके पैन कार्ड में है.
- डीटेल डालकर कंटीन्यू करने के बाद आपका सिबिल स्कोर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से आपको टिप्स वगैरह, कुछ कॉमेंट वगैरह भी दिया जा सकता है. गूगल पे कहता है कि ऐप के जरिए क्रेडिट स्कोर चेक करने पर आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं होता.
Whatsapp और Paytm भी हैं ऑप्शन
Whatsapp और Paytm भी आपको सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा देते हैं. क्रेडिट स्कोर और डेटा एनालिटिक्स मुहैया कराने वाली कंपनी Experian India ने पिछले साल वॉट्सऐप के जरिए फ्री में क्रेडिट स्कोर देखने की सुविधा शुरू की थी. इसके अलावा आपको पेटीएम पर भी सिबिल स्कोर चेक करने का ऑप्शन मिलता है, जिसका बहुत ही आसान प्रोसेस है.
पेटीएम पर कैसे देख सकते हैं क्रेडिट स्कोर-
- अपने पेटीएम ऐप पर लॉग इन करें.
- होम स्क्रीन पर शो आइकन पर टैप करें
- 'फ्री क्रेडिट स्कोर' पर टैप करें
- अब अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि डालें.
- सबमिट पर क्लिक कर दें. आपका क्रेडिट स्कोर दिख जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें