Good News: बैंक ऑफ इंडिया इस नई FD स्कीम पर दे रहा है 7.75% तक ब्याज, चेक करें डीटेल्स
अगर आप भी एफडी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो बैंक ऑफ इंडिया की 'स्टार सुपर ट्रिपल सेवन फिक्स्ड डिपॉजिट' स्कीम आपके काम की हो सकती है.
आज के समय में भले ही निवेश के तमाम नए ऑप्शन आ गए हों, लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट पर आज भी तमाम लोगों का भरोसा बना हुआ है. इसे लोग सुरक्षित निवेश मानते हैं क्योंकि इस पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता. एक निश्चित समय पूरा होने के बाद जमा रकम पर निश्चित ब्याज मिल जाता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो बैंक ऑफ इंडिया की 'स्टार सुपर ट्रिपल सेवन फिक्स्ड डिपॉजिट' स्कीम आपके काम की हो सकती है. बैंक ने हाल ही इस स्कीम को लॉन्च किया है. इस एफडी स्कीम पर BOI ने अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर ऑफर की है. जानिए डीटेल्स.
777 दिनों पर मैच्योर होगी ये स्कीम
बैंक ऑफ इंडिया की 'स्टार सुपर ट्रिपल सेवन फिक्स्ड डिपॉजिट' स्कीम 777 दिनों पर मैच्योर होगी. इस नई स्कीम पर बैंक ने अपने ग्राहकों को जमा पैसे पर 7.25 फीसदी ब्याज ऑफर किया है. वहीं अगर सीनियर सिटीजन इसके तहत रकम जमा करते हैं तो उन्हें 7.75% की ब्याज दर से भुगतान किया जाएगा. पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट जैसे अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में बैंक ऑफ इंडिया की 777-दिन की एफडी स्कीम के इंटरेस्ट रेट्स कहीं बेहतर है.
अन्य एफडी की ब्याज दरें
इतना ही नहीं बैंक ऑफ इंडिया ने 555 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर बढ़ाकर 6.30% कर दी है. वहीं 777 दिनों की स्कीम को छोड़कर अन्य एफडी स्कीम्स जो 2 साल से 3 साल के लिए हैं, उन पर बैंक 5.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली स्कीम पर बैंक ऑफ इंडिया अब 6.25% की ब्याज दर से और 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
555 दिनों को छोड़कर 1 वर्ष से 2 वर्ष के बीच परिपक्व होने वाली अन्य एफडी पर बैंक 5.75% की ब्याज दर से भुगतान करेगा. वहीं 180 दिनों से अधिक और 1 वर्ष से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.60% की ब्याज दर मिलेगी. 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली स्कीम्स पर बैंक की ओर से 3.85% की ब्याज दर की पेशकश की गई है, वहीं 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली स्कीम पर बैंक अब 2.85% की ब्याज दर की पेशकश करेगा.