डेबिट कार्ड घर भूल गए! बिना कार्ड भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
अगर आप गलती से डेबिट कार्ड घर भूल गए हैं, तो भी चिंता न करें बेहद आसानी से आप अपने फोन की मदद से ही बिना कार्ड एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.
एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड के जरिए पैसा निकालने की सुविधा के बारे में तो हम सभी जानते हैं. लेकिन अब बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आप बिना कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आपके पास सिर्फ आपका मोबाइल होना चाहिए. आपको एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होती है. यूं तो कई बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को ये सुविधा दे रहे थे लेकिन अब रिजर्व बैंक का दायरा और भी बढ़ा है. अब लगभग सभी बैंक बिना कार्ड के पैसा निकालने की सुविधा ग्राहकों को देते हैं. इस सुविधा के लिए UPI यानी कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस का इस्तेमाल किया जाएगा. और ऐसे लेन-देन का निपटान एटीएम नेटवर्क के जरिए ही होगा. इससे बैंकों को भी राहत मिलेगी.
कैसे करें लेन-देन
इसके लिए आपके स्मार्टफोन में यूपीआई इनेबल्ड ऐप जैसे कि BHIM, Paytm, Gpay, Phonepe आदि होना चाहिए. इसके लिए आपको बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले ATM पर जाकर बिना कार्ड के पैसे निकालने का ऑप्शन चुनना होगा .
उसमें आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का विकल्प (स्टेट बैंक में क्यूआर कैश) दिखेगा.
अब आप अपने फोन में upi ऐप खोलें और सामने दिख रहे qr कोड को स्कैन कर लें
यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके आगे की प्रोसेस भी पहले की तरह ही होगी जहां आपको बस अपनी रकम दर्ज करना होगी और आप उसे निकाल पाएंगे. RBI गवर्नर शक्तिकान्त दास खुद ये मानते हैं कि बिना कार्ड के पैसे निकालना एक बेहद सुविधा जनक और आसान तरीका है. इससे कार्ड क्लोनिंग और स्कीमिंग जैसे मामलों में कमी आएगी. साथ ही आपको अपने साथ हमेशा कार्ड रखने की भी जरूरत नहीं है. आप कार्ड खो जाने के टेंशन से भी मुक्त रहेंगे. ये सुविधा लेकिन ग्राहकों को तभी मिलती है जब वो संबंधित बैंक के एटीएम से ही लेन-देन कर रहे हों. यहां जो क्यूआर कोड यूज किया जाता है उसे कॉपी नहीं किया जा सकता. धोखाधड़ी के मामलों को कम करने के लिए ये कोड लगातार चेंज किया जाता है. इसी तरह आप भी बताई गई प्रोसेस को फॉलो कर बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकाल सकते हैं.