Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में आई 2.16 बिलियन डॉलर की गिरावट, खजाने में अब कितना है?
Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में 2.16 बिलियन डॉलर की गिरावट आई और यह 586.41 बिलियन डॉलर रहा. गोल्ड रिजर्व 2.4 करोड़ डॉलर घटकर 46.151 बिलियन डॉलर रह गया.
Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.164 बिलियन डॉलर घटकर 584.248 बिलियन डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.657 बिलियन डॉलर बढ़कर 586.412 बिलियन डॉलर हो गया था. उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
फॉरन रिजर्व के इस्तेमाल में आई गिरावट
महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाक्रमों से उत्पन्न दवाबों के बीच रुपए की स्थिरता को बनाये रखने के लिए केंद्रीय बैंक के विदेशीमुद्रा भंडार के इस्तेमाल से इसमें कमी आई. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में, मुद्राभंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां 2.146 बिलियन डॉलर घटकर 514.489 बिलियन डॉलर रह गई. डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व में आई 2.4 करोड़ डॉलर की गिरावट
रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार (Gold reserves) का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 2.4 करोड़ डॉलर घटकर 46.151 बिलियन डॉलर रह गया. आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी 1.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.431 बिलियन डॉलर हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.176 बिलियन डॉलर रह गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें