Axis Bank Super Elite Credit Card: E-Commerce कंपनी flipkart ने प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक के साथ मिलकर सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने रते लिए एक सराहनीय कदम है. सुपर एलीट कार्ड ग्राहक को 500 फ्लिपकार्ट सुपर वाइंस का एक्टिवेशन बेनिफिट्स देगा. इसके साथ ही flipkart पर हर ट्रांजैक्शन पर 4 गुणा सुपरक्वाइंस के साथ flipkart, myntra, flipkart health , cleartrip और flipkart hotels पर 20,000 रुपए तक के रिवार्ड्स मिल रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ट्रांजैक्शन पर मिलेंगे मैक्सिमम 200 सुपरकॉइन

खबर के मुताबिक, फ्लिपकार्ट में एसवीपी-फिनटेक और पेमेंट्स ग्रुप धीरज अनेजा ने कहा, फ्लिपकार्ट में, हमारा प्रयास है कि हम अपने प्लेटफॉर्म पर 450 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को एक सुविधाजनक और किफायती खरीदारी का एक्सपीरियंस प्रदान करें. क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गए हर 100 रुपये के लिए ग्राहक कुल 8 सुपरकॉइन हासिल कर सकते हैं और हर सफल ट्रांजैक्शन पर मैक्सिमम 200 सुपरकॉइन हासिल किए जा सकते हैं.

कार्ड का सालाना चार्ज होगा 500 रुपये

खर्च किए गए हर 100 रुपये के लिए कुल 16 सुपरकॉइन मिलते हैं.  वह फ्लिपकार्ट पर हर सफल लेनदेन (ट्रांजैक्शन) पर मैक्सिमम 400 सुपरकॉइन हासिल कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि फ्लिपकार्ट के बाहर दूसरे सभी लेनदेन के लिए, ग्राहक दो सुपरकॉइन हासिल करेंगे, जिसमें सभी पात्र खर्चों पर खर्च किए गए हर 100 रुपये के लिए कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी. कार्ड का सालाना चार्ज 500 रुपये है, जिसमें कार्ड पर 2 लाख रुपये के सालाना खर्च पर छूट यानी कार्ड की खर्च लिमिट दी जाती है.

हर खरीदारी पर मिलेंगे पॉइंट्स ग्राहक, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और क्लियरट्रिप पर हर खरीदारी के बाद सुपरक्वाइंस पा सकते हैं.यह प्रोग्राम ग्राहको से अच्छे रिलेशन बनाने, डिडिटल शॉपिंग के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. flipkart axis bank super elite credit card के साथ ग्राहक पर हर बार 100 रुपये खर्च करने पर 8 सुपरक्वांइस पा सकते हैं. सुपर एलीट कार्ड के फायदे एक्सिस बैंक का सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 500 फ्लिपकार्ट सुपर क्वाइन्स का एक्टिवेशन बेनिफिट देगा. इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर हर लेनदेन के लिए 4 गुना सुपर कॉइन्स मिलते हैं. इस कार्ड के इस्तेमाल पर फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट हेल्थ+, क्लियरट्रिप और फ्लिपकार्ट होटल्स पर 20,000 रुपये तक के रिवॉर्ड भी मिल रहे हैं. मिंत्रा पर 500 रुपये की छूट.

  • फ्लिपकार्ट फ्लाइट्स पर 15 फीसदी की छूट.
  • फ्लिपकार्ट हेल्थ+ पर 30 फीसदी की छूट.
  • क्लियरट्रिप से फ्लाइट बुक करने पर 10 फीसदी की छूट.
  • अन्य फायदों में क्लियरट्रिप से होटल बुकिंग करने पर 25 फीसदी की छूट.

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड के चार्जेंस इस कार्ड के लिए आप एक्सिस बैंक (Axis Bank) की ब्रांच में या वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इस कार्ड के लिए आपको को खरीदने पर आपको 500 रुपये का शुल्क देना पड़ता है. इसके साथ 500 रुपये आपको सालाना फीस इस कार्ड पर देना पड़ेगा. अगर आप इस कार्ड पर सालाना 2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं तो आपको एनुअल फीस रिवर्स हो जाएगा. कार्ड के क्या-क्या फायदा इस कार्ड को खरीदने के बाद इसे एक्टिव करने पर आपको 500 फ्लिपकार्ट पर कॉइन (Supercoins) मिलता है. 1 सुपर कॉइन की वैल्यू 1 रुपये के बराबर होती है. फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स पर आपको 12 प्रतिशत कैशबैक (Cashback) मिलता है. इस कैशबैक को पाने के लिए आपको कम से कम 2,500 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. तभी आपको 12 प्रतिशत का सुपर कॉइन मिलेगा.