कहीं देर ना हो जाए! फेस्टिव सीजन में आपको ठगने निकले हैं साइबर ठग- ऑनलाइन शॉपिंग से पहले जरा गौर करें
Festive Fraud: इस मौसम का मजा किरकिरा करने के लिए साइबर ठग भी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके आजमाने के लिए तैयार हो गए हैं. इससे बचने के लिए साइबर एक्सपर्ट ने ये राय दी है.
Festive Fraud: त्योहारों का सीजन यानी खरीदारी करने का मौसम और घूमने का मौसम, लेकिन इस मौसम में अगर आप ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं या फिर घूमने का प्लान भी ऑनलाइन बुकिंग के जरिए कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. ऐसा इसलिए क्योंकि कई साइबर क्रिमिनल इस त्यौहार के समय का ही फायदा उठाते हैं. बता दें कि पूरे देश में नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो गया है, जिसे बड़ी धूमधाम से देशवासी मना रहे हैं और इसी के साथ बाकी त्योहारों का मौसम भी शुरू हो चुका है. लेकिन इस मौसम का मजा किरकिरा करने के लिए साइबर ठग भी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके आजमाने के लिए तैयार हो गए हैं.
खाली हो सकता है बैंक अकाउंट!
सबसे ज्यादा साइबर ठग लोगों को खरीदारी पर भारी डिस्काउंट का लालच देकर लुभाने की कोशिश करते हैं. वही बाहर घूमने जा रहे लोगों की ऑनलाइन बुकिंग पर भी इन साइबर ठगों की नजर रहती है. अगर इंटरनेट पर सर्च करते वक्त आप इन भारी डिस्काउंट के झांसे में फंसे तो यह ठग आपको अपनी बातों में फंसा कर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं.
ऑनलाइन ठगी से ऐसे बचें
साइबर एक्सपर्ट प्रशांत माली का कहना है लोगों को लुभाने के लिए यह ठग इंटरनेट पर रातों-रात वेबसाइट बना लेते हैं और लोगों को भरोसा दिलाने के लिए यह विज्ञापनों को भी खरीदते है लेकिन इन सब से बचने के लिए आपकी सतर्कता जरूरी है.
साइबर ठगो से इन त्योहारों के मौसम में सतर्क रहने के लिए मुंबई पुलिस ने भी आम लोगों को कहा है. मुंबई पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों उनके पास इसी तरह के कुछ मामले सामने आए. जिनमें से एक मामले में फाइव स्टार होटल बुकिंग के नाम पर एक शख्स के साथ ठगी कर ली गई. वही दूसरे मामले में नवरात्रि में सस्ते दामों में इलेक्ट्रॉनिक सामान देने के नाम पर ठगी कर ली गई. पुलिस इन ठगों की तलाश कर रही है और पैसे को वापस रिकवर करने की कोशिश भी कर रही है.
त्यौहारी सीजन में ज्यादा बढ़ता है खतरा!
पुलिस का कहना है कि आजकल साइबर क्राइम की संख्या काफी बढ़ गई है. ये क्राइम भी किसी खास समय पर ज्यादा बढ़ता है जैसे त्योहारों का सीजन. ऐसे समय में हमें और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है और किसी भी नई या लोक लुभावनी वेबसाइट या फिर फोन पर आने वाले मैसेज से बचने की जरूरत है.