FD Rates: इन 3 बैंकों की स्पेशल एफडी में लगाएं पैसे, मिल रहा 8.85% ब्याज, जानिए कितने दिन में पैसा होगा दोगुना
FD Rate: अगस्त के महीने में कई बैंकों ने अपने एफडी रेट रिवाइज किए हैं. वहीं कुछ बैंकों ने स्पेशल एफडी (Special FD) भी लॉन्च की हैं. ऐसे ही दो बैंक हैं आरबीएल बैंक (RBL Bank Special FD) और फेडरल बैंक (Federal Bank Special FD), जिन्होंने स्पेशल लिमिटेड पीरियड एफडी लॉन्च की हैं.
FD Rate: अगस्त के महीने में कई बैंकों ने अपने एफडी रेट रिवाइज किए हैं. वहीं कुछ बैंकों ने स्पेशल एफडी (Special FD) भी लॉन्च की हैं. ऐसे ही दो बैंक हैं आरबीएल बैंक (RBL Bank Special FD) और फेडरल बैंक (Federal Bank Special FD), जिन्होंने स्पेशल लिमिटेड पीरियड एफडी लॉन्च की हैं. वहीं आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank Special FD) ने अपनी मौजूदा स्पेशल एफडी के रेट्स को रिवाइड किया है. इनमें आपको 8.85 फीसदी तक का रिटर्न (Return on Fixed Deposit) मिल सकता है. यानी करीब 8 साल में आपके पैसे दोगुने हो जाएंगे.
RBL Bank: Vijay Fixed Deposits
आरबीएल बैंक ने जो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान लॉन्च किया है, उसे विजय फिक्स्ड डिपॉजिट का नाम दिया है. बैंक का कहना है कि इस एफडी को सेना के लोगों के सम्मान में लॉन्च किया गया है. बता दें कि इसके तहत 3 करोड़ रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं. वहीं इस एफडी स्कीम के तहत आपको 500 दिन की अवधि के लिए एफडी करानी होती है.
कितना मिल रहा है ब्याज?
इस एफडी के तहत लोगों को 8.1 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. सीनियर सिटीजन यानी 60 साल से अधिक की उम्र के लोगों को यह ब्याज 8.60 फीसदी दिया जा रहा है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से अधिक की उम्र के लोगों को 8.85 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
Federal Bank: Independence Day offer
फेडरल बैंक की तरफ से एक स्पेशल इंडेपेंडेंस डे ऑफर शुरू किया गया है. इसे बैंक ने कोई नाम तो नहीं दिया है, लेकिन इसके तहत 3 अवधियों के लिए खास ब्याज ऑफर की शुरुआत की गई है. 400 दिन की अवधि पर 7.35 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. वहीं 777 दिन और 50 महीने की अवधि पर 7.40 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है.
बैंक ने एक डिपॉजिट प्लस (Deposit plus) नाम का प्लान भी शुरू किया है, जिसके तहत आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा और आप इन अवधियों में ही अधिक ब्याज पा सकेंगे. इसके तहत आपको 1 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी करानी होगी. वहीं यह नॉन-कैलेबल (Non-Callable) एफडी होगी, यानी इसे मेच्योरिटी से पहले किसी भी हाल में नहीं तोड़ा जा सकता है. इसके तहत आपको 400 दिन की अवधि पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. वहीं 777 दिन और 50 महीने की अवधि पर 7.55 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है.
IDBI Bank ने रिवाइज की स्पेशल एफडी
आईडीबीआई बैंक की तरफ से स्पेशल एफडी की दरों को रिवाइज किया गया है. इसके तहत बैंक 300 दिन में मेच्योर होने वाली Utsav FD पर 7.05 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 7.55 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 700 दिन की Utsav FD पर बैंक 7.20 फीसदी ब्याज दे रहा है और वरिष्ठ नागरिकों को इसके तहत 7.70 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
इसके तहत 375 दिन की अवधि के लिए की गई एफडी पर बैंक ने ब्याज दरों को 7.15 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि पर 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 444 दिन की एफडी पर आपको 7.25 फीसदी के बजाय 7.35 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इस तरह वरिष्ठ नागरिकों को अब 7.85 फीसदी का ब्याज मिल सकेगा.