FD से बढ़ेगी आपकी कमाई! 1 दिसंबर से ये बैंक देगा पहले से ज्यादा ब्याज, जानिए पूरी डीटेल्स
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह ट्रस्टों के लिए ब्याज दरों को 0.50 फीसदी तक बढ़ाएगी. वहीं व्यक्तिगत लोगों को एक साल की जमा पर 6.65 प्रतिशत के बजाय 7.15 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को सात प्रतिशत की जगह 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.
अगर आप बैंक में फिक्स डिपॉजिट (Bank FD) से ज्यादा बेहतर रिटर्न की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी NBFC सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड की सब्सिडियरी सुंदरम होम फाइनेंस FD पर ब्याज दरों में बदलाव करने जा रही है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि ग्राहकों को FD पर पहले से ज्यादा ब्याद दिया जाएगा.
FD दरों में होगा बदलाव
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह ट्रस्टों के लिए ब्याज दरों को 0.50 फीसदी तक बढ़ाएगी. वहीं व्यक्तिगत लोगों को एक साल की जमा पर 6.65 प्रतिशत के बजाय 7.15 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को सात प्रतिशत की जगह 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.
सुंदरम होम फाइनेंस के FD पर मौजूदा ब्याज दर
सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों (FD Rate for Senior Citizen) को दो साल की अवधि वाली जमा पर 7.35 प्रतिशत के मुकाबले 7.50 प्रतिशत, तीन साल की जमा पर 7.65 प्रतिशत की जगह 7.80 प्रतिशत और चार साल की अवधि वाली जमा पर 7.90 प्रतिशत से आठ प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा.
ट्रस्ट के लिए भी बढ़ेगा ब्याज
ट्रस्ट या न्यास (FD Rate for Trust) को दो साल की जमा पर सात से बढ़ाकर 7.15 प्रतिशत, तीन साल की जमा पर 7.65 प्रतिशत की बजाय 7.80 प्रतिशत और चार साल की अवधि के जमा पर 7.90 प्रतिशत की जगह आठ प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पहले से ज्यादा मिलेगा ब्याज
सीनियर सिटीजन के अलावा अन्य व्यक्तियों को मिलने वाली ब्याज दरों को दो साल और चार साल की जमा पर क्रमशः सात प्रतिशत की बजाय 7.15 प्रतिशत और 7.55 प्रतिशत की जगह बढ़ाकर 7.65 प्रतिशत कर दिया जाएगा.