FD Interest Rates: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda-BoB) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) ब्याज दरों में 100 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1% तक की बढ़ोतरी की है. बीओबी (BoB) ने 50 करोड़ रुपए से अधिक और 200 करोड़ रुपए से कम की ब्लक सेविंग्स डिपॉजिट (bulk saving deposits) पर भी ब्याज दरों को 0.25% तक बढ़ाया है. नई दरें 14 नवंबर 2022 से लागू हो गई हैं.

नई ब्याज दरें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा 10 साल और उससे अधिक की घरेलू और नॉन-रेसिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 6.10% की दर से ब्याज मिलेगा. यह पहले 5.10% था. वहीं, 1 से 2 साल से अधिक की जमा राशि पर अब 6.10% की दर से ब्याज मिलेगा. यह दर पहले 5.50% थी. साथ ही 2 से 3 साल की FD पर मिलने वाली ब्याज को भी 0.70% बढ़ाकर 6.25% कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार किसानों को दे रही 10 लाख रुपए, करना होगा ये काम

Bank of Baroda के मुताबिक, सीनियर सिटीजन्स को हर कैटेगरी पर 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, बैंक ने बड़ौदा टैक्स सेविंग्स टर्म डिपॉजिट (Baroda Tax Savings Term Deposit) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. 5 साल की बड़ौदा टैक्स सेविंग्स टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों को 6.10% तो सीनियर सिटीजन्स को 6.75% ब्याज मिलेगा. वहीं 5 साल से ऊपर और 10 वर्ष तक टैक्स सेविंग्स टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिक को 6.10% और सीनियर सिटीजन्स को 6.90% ब्याज मिलेगा.

बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने घर खरीदारों को तोहफा देते हुए होम लोन की ब्याज दर में बड़ी कटौती की थी. BoB ने अपने होम लोन के इंटरेस्ट रेट को 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25% घटाकर 8.25% कर दिया. इसके साथ ही, बैंक ने लिमिटेड पीरियड के लिए आवेदन के प्रोसेसिंग फीस को भी माफ कर दिया है.

ये भी पढ़ें- 30 नवंबर याद रखें डेडलाइन, फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट, चूके तो रुक जाएगी पेंशन

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें