FD Interest Rates: दो दिनों में दो बैंकों- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda) और कोटक महिंद्रा बैंक  (kotak mahindra bank) ने अपने फिक्स्ड डिपोजिट (FD) या टर्म डिपोजिट (term deposit) में जमा राशि के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. अगर आप एफडी कराने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इन दोनों बैंकों की एफडी स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOI) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने ₹ 2 करोड़ से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 28 जुलाई, 2022 से प्रभावी हैं. इसी तरह, प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने भी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा की दरें

बैंक ने कई अवधियों पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की और अब सामान्य जनता के लिए 3.00 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है. बैंक ने 7 दिनों में मेच्योर होने वाली सावधि जमा (FD) पर ब्याज दर 2.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.00 प्रतिशत और 46 दिनों में मेच्योर होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दर 3.70 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.00 प्रतिशत कर दी है.

इसी तरह, 181 दिनों से 270 दिनों तक की जमा राशि पर, बैंक ऑफ बड़ौदा अब 4.65 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जो कि 4.30 प्रतिशत से बढ़कर 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बाद अब 4.65% हो गया है. इसी तरह, 271 दिनों और उससे ज्यादा और 1 वर्ष से कम अवधि में मेच्योर होने वाली जमाराशियों पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है.

1 साल में मेच्योर होने वाली जमाराशियों पर अब 5.30% की ब्याज दर मिलेगी, जो पहले 5% थी. 1 साल से 2 साल से ऊपर की अवधि में मेच्योर होने वाली सावधि जमाओं पर 5.45% की ब्याज दर मिलती रहेगी. बैंक (Bank of baroda) दो साल से अधिक और तीन साल तक मेच्योर होने वाली सावधि जमा पर 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करना जारी रखेग. तीन साल से अधिक और दस साल तक मेच्योर (परिपक्व) होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दर 5.35 से बढ़कर 5.50 प्रतिशत हो गया है.

कोटक महिंद्रा बैंक की नई दरें

प्राइवेट सेक्टर के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahindra bank) ने ₹2 करोड़ से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों (kotak mahindra bank fd rates) में बढ़ोतरी की है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 26 जुलाई 2022 से लागू हैं. बैंक ने संशोधन के बाद 365 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 389 दिन कर दिया है.

बैंक 7 से 30 दिनों में मेच्योर होने वाली जमा पर 2.50 प्रतिशत ब्याज दर और 31 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करना जारी रखेगा. 91 दिनों से 179 दिनों तक परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर, कोटक महिंद्रा बैंक 3.50 प्रतिशत की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि 180 दिनों से 363 दिनों तक की सावधि जमा पर बैंक ने अपनी पिछली ब्याज दर 4.75 प्रतिशत बनाए रखी है.

364 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर ब्याज दर 5.25 प्रतिशत पर बनी रहेगी. सावधि जमा पर 365 दिनों से 389 दिनों में परिपक्व होने पर ब्याज दर 5.50 प्रतिशत से बढ़कर 5.60 प्रतिशत हो गई है, जो 10 आधार अंकों की वृद्धि है. बैंक 390 दिनों (12 महीने और 25 दिन) से 3 साल से कम अवधि में परिपक्व होने वाली सावधि जमा (kotak mahindra bank fd rates) पर 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर देना जारी रखेगा, और 3 साल और उससे ज्यादा और 10 साल में मेच्योर होने वाली जमा राशि पर 5.90 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करता रहेगा.