84 साल पुराने प्राइवेट बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, ग्राहकों को 1 से 2 साल की FD पर होगा ज्यादा फायदा, चेक करें नए रेट्स
FD Interest Rate: Bank ने 2 करोड़ रुपये कम फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. नई दरें 11 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं. बैंक ने 1 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि की एफडी दरों में 15 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है.
FD Interest Rate: 84 साल पुराने प्राइवेट बैंक जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. J&K Bank ने 2 करोड़ रुपये कम फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (FD Interest Rate) में बढ़ोतरी की है. नई दरें 11 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हैं. संशोधन के बाद, बैंक ने 1 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि की एफडी दरों में 15 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है. 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट के लिए संशोधित दरें नए डिपॉजिट्स और मैच्योर खातों के रिन्यूअल दोनों के लिए लागू हैं.
J&K Bank FD Rates
जम्मू एंड कश्मीर बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक 3.50% की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा. 31 से 45 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर J&K Bank 3.70% की ब्याज देगा. 46 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50% की ब्याज दर मिलती रहेगी और जो एफडी 181 दिनों से 1 वर्ष से कम समय में मैच्योर होगी, उसकी ब्याज दर 5.50% होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ये भी पढ़ें- Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत, लाखों में होगी कमाई
1 से 2 वर्ष की FD पर बढ़ी ब्याज दरें
J&K Bank ने 1 वर्ष से 2 वर्ष एफडी पर ब्याज दर 15 बीपीएस बढ़ाकर 6.35% से 6.50% कर दी है. वहीं 2 वर्ष और 3 वर्ष से कम अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6.25% से 6.35% कर दिया गया है. 3 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक ने ब्याज दर 15 बीपीएस बढ़ाकर 6.10% से 6.25% कर दी है.
सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा अधिक ब्याज
J&K Bank ने अपनी वेबसाइट बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन्स को डोमेस्टिक फिक्स्ड डिपॉजिट की सभी मैच्योरिटी पर 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज देना जारी रखेगी.
ये भी पढ़ें- इस फल की खेती करने वालों पर होगी पैसों की बारिश, एक बार खर्च कर 25 साल तक बैठकर कमाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:51 PM IST