FD Interest Rates: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने ₹2 करोड़ से अधिक और ₹5 करोड़ से कम फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Rate) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 19 नवंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. संशोधन के बाद, बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक मैच्योरिटी वाली एफडी (FD) पर 3.75% और 6.50% के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, 1 से 3 साल में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर अब अधिकतम 6.75% की ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा.

ICICI Bank FD Rates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI बैंक 7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.75% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि बैंक 30 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की ब्याज दर दे रहा है. वहीं 46 दिनों से 60 दिनों में मैच्योरिटी वाली एफडी पर ICICI बैंक 5% का ब्याज प्रदान कर रहा है और 61 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट का ब्याज 5.25% है.

ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़कर किया 60 दिन का कोर्स, अब घर बैठे सालाना ₹5 लाख से ज्यादा कर रही कमाई

91 और 184 दिनों में मैच्योरिटी वाली जमाओं पर अब 5.75% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 185 और 270 दिनों के बीच की मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 6.00% की दर से ब्याज मिलेगा. 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर ICICI बैंक 6.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है और 1 वर्ष से 3 वर्ष में मैच्योरिटी वाली एफडी पर अब 6.75% ब्याज मिलेगा.

ICICI Bank इस समय 3 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 6.50% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें- PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी! Debit Card ट्रांजैक्शन लिमिट में होगा बदलाव, अब कार्ड से निकाल सकेंगे ज्यादा कैश

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें