आपकी पॉकेट में पड़ा 500 रुपए का नोट असली है या नकली? RBI ने बताए पहचान के 17 ओरिजनल प्वाइंट्स
Fake Currency Identification: देश के कई हिस्सों में नकली नोटों की खेप पकड़ी जाती है. ऐसे नोट बाजार में भी आते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप असली नोट को पहचानने के तरीकों को समझ लें.
Fake Currency Identification: आपकी पॉकेट में रखे नोट असली है या नकली? अक्सर लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि उनकी जेब में कहीं नकली नोट न आ जाए. कई बार बाजार में भी दुकानदार नोट देखने से पहले चेक करता है. खास बड़े नोट को लेकर ज्यादा असमंजस रहती है. अगर आपको भी 500 और 2000 रुपए के नए नोट में नकली या असली (Fake Note of Rs 500) फर्क करने में दिक्कत होती है तो ये खबर आपके लिए ही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve bank of India) ने खुद फर्जी नोटों को लेकर सर्तक रहने को कहा है. दरअसल, कुछ समय पहले जारी RBI की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बैंकों में 5.45 करोड़ रुपए से ज्यादा नोट फर्जी निकले थे.
बैंकों ने पकड़े 96% नकली नोट
साल 2020 और 2021 के बीच RBI और बैंकों को कुल मिलाकर 5.45 करोड़ रुपए से ज्यादा के नकली नोट मिले थे. इसमें से 2,08,625 नकली नोट पकड़े गए हैं, जिसमें से RBI ने 8107 नकली नोट और बाकी बैंकों ने 2,00,518 नोट पकड़े हैं. मतलब सिर्फ बैंकों में 96% नकली नोट पकड़े गए थे.
2020-21 के बीच 31.3% बढ़ोतरी
दरअसल, साल 2019-20 में 500 रुपए के 30,054 नकली नोट पकड़े गए थे. इसके मुकाबले देखा जाए तो 2020-21 के बीच 31.3% नकली नोटों (Fake currency notes of Rs 500) की बढ़ोतरी हुई है. बता दें, पकड़े गए नोटों में 500 रुपए के अलावा 2, 5, 10 और 2000 रुपए के नोट भी शामिल थे.
500 रुपए के नोटों की ऐसे करें पहचान?
500 रुपए का नोट हाथ में लगने से पहले उसकी पहचान होनी बहुत जरूर है कि वो असली है या नहीं. RBI ने नोट की पहचान करने के लिए 17 पहचान चिन्ह बताए हैं. इन चिन्ह को देखकर आप भी 500 रुपए या 2000 रुपए के असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं. इनमें फर्क काफी मामूली होता है, लेकिन अगर गौर करेंगे तो पहचान आसान होगी.
RBI की तरफ से पहचान के लिए जारी पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे करें असली 500 रुपए के नोट की पहचान
1. नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
3. इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.
4. महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.
5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.
6. नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.
7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
8. यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.
9. ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.
10. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
11. राइट साइड अशोक स्तम्भ है.
12. राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं.
13. नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.
14. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.
15. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.
16. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.
17. देवनागरी में 500 प्रिंट है.
नेत्रहीन लोग भी कर सकते हैं पहचान
ऊपर दिए गए 12वें पॉइंट को ब्लाइंड लोगों (Blind Person) को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. ऐसे लोग भी नोट को छूकर पता कर सकते हैं कि वो असली है या नकली. इसमें अशोक स्तम्भ (Ashok Stambh), महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर, ब्लीड लाइन (Bleed Line) और पहचान चिन्ह (Identification mark) रफली प्रिंट किया गया है.