500 रुपए के नोट को लेकर दी सरकार ने बड़ी जानकारी, जानिए कैसे पहचानेंगे फेक नोट
सरकार ने 500 रुपए के नोट को लेकर वायरल हो रहे मैसेज के बारे में दी है जानकारी. जान सकेंगे कैसे करे पहचान नकली और असली नोट का.
![500 रुपए के नोट को लेकर दी सरकार ने बड़ी जानकारी, जानिए कैसे पहचानेंगे फेक नोट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/12/12/114643-500-rupees-note.png)
500 rupee note
सोशल मीडिया पर आजकल 500 के नोट को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 500 के कुछ नोट नकली हैं. ऐसे नोट जिन पर RBI गवर्नर के हस्ताक्षर के बजाय गांधीजी के पास हरी पट्टी है, वो फेक है. अब इस मैसेज को लेकर सरकारी संस्था PIB ने जानकारी दी है और कहा है कि दोनों तरह के नोट मान्य है.
PIB ने ट्वीट कर दी जानकरी
PIB ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि RBI के अनुसार, RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास हरी पट्टी हो या फिर गांधीजी की तस्वीर के पास फोटो हो, दोनों तरह के नोट वैध हैं. सरकार के ऑफिशियल फैक्ट चेकर PIB Fact Checker ने लोगों को ऐसे फेक मैसेज को लेकर सावधान किया है. PIB ने अपने ट्वीट में नोट की तस्वीर भी शेयर की है.
एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 9, 2022
➡️यह दावा फ़र्ज़ी है।
➡️@RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं।
🔗https://t.co/DuRgmRJxiN pic.twitter.com/IEElFpaXf1
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
![Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/17/212028-nearbook1.jpg)
Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग
![Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/19/212199-stock-market.png)
Stock Market Today: गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने की ओपनिंग, आज ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल
500 के नोट पर बने सिंबल
भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) के अनुसार, 500 रुपए के नोट पर महात्मा गाँधी की तस्वीर और RBI के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं. नोट पर पीछे की तरफ लाल किले की तस्वीर है. नोट स्टोन ग्रे रंग का है, इसके साथ ही इसमें अलग डिजाइन और ज्योमेट्री पैटर्न है.
कैसे पहचाने नकली 500 का नोट
RBI के अनुसार, 500 रुपए के अलसी नोट में कुछ फिक्स्ड फीचर होते है. किसी भी 500 की करेंसी में अगर इनमे से एक भी फीचर काम है तो वो नकली हो सकता है. ऐसे में आपको इन फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए. आइए जानते है इन फीचर्स के बारे में-
- नोट पर 500 नंबर में लिखा हुआ होना चाहिए.
- लेटेंट इमेज में भी 500 नंबर में लिखा होना चाहिए.
- नोट पर देवनागरी में ५०० लिखा हुआ होना चाहिए.
- नोट के बीच में महात्मा गाँधी की तस्वीर होनी चाहिए.
- माइक्रो लेटर में ‘भारत’ और ‘India’ लिखा हो.
- 'भारत' और 'RBI' लिखे होने के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सुरक्षा खतरा, जो नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है. यह भी देंखना चाहिए.
- गवर्नर के सिग्नेचर और महात्मा गांधी के तस्वीर के दाईं ओर आरबीआई का प्रतीक चिन्ह होना चाहिए.
- महात्मा गांधी के तस्वीर और 500 का वाटरमार्क जरूर देखें.
- ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल भी देखें.
- नीचे दाईं ओर रंग बदलने वाली स्याही (हरे से नीले) में रुपये का प्रतीक (₹500) देखना चाहिए.
- दाएं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक होना चाहिए.
500 के नोट पर रिजर्व फीचर्स
- बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष
- स्वच्छ भारत लोगो और स्लोगन
- लैंग्वेज पैनल
- लाल किले का मोटिफ
- देवनागरी में अंक 500 लिखा हुआ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:02 PM IST