Ek Parivar Ek Naukri: देश में करोड़ों युवा सरकारी नौकरी की पूरी लगन से तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में ऑनलाइन ठग लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा (Government Job Fake Scheme) देकर ठगने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी. 

क्या है वायरल मैसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सरकार 'एक परिवार एक नौकरी योजना' (Ek Parivar Ek Naukri Scheme) लेकर आई है, जिसमें हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी, जिसके लिए 18 साल से लेकर 48 साल के लोगों का सेलेक्ट किया जाएगा. इसके लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बताया गया है.

 

क्या है सच्चाई

सरकारी नौकरी के नाम पर वायरल हो रहे इस वीडियो का फैक्ट चेक करते हुए PIB ने कहा कि 'एक परिवार एक नौकरी' (Ek Parivar Ek Naukri Scheme) नाम की यह योजना पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. 

झांसे में न आएं

पीआईबी ने कहा कि लोगों को ठगने के लिए सरकारी योजना से मिलते-जुलते नामों से ऐसी फर्जी योजनाओं (Government Job Fake Scheme) को चलाते हैं, जिसके झांसे में अक्सर लोग फंस जाते हैं. ये लोग सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी लिंक शेयर करते हैं, जिस पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट में सेंध लग जाती है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

यूपी सरकार लेकर आएगी परिवार कार्ड

बता दें कि यूपी सरकार ने कुछ समय पहले इस तरह की एक योजना को लॉन्च करने की बात कही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा था कि सरकार राज्य में हर परिवार को रोजगार देने के लिए 'परिवार कार्ड' (Parivar Card) लाने जा रही है. इसके जरिए उन परिवार को फायदा दिया जाएगा, जहां किसी के पास भी सरकारी नौकरी या कोई रोजगार नहीं है.