EID Milad Bank Holiday: सितबंर का महीना खत्म होने में अब बस 4 दिन बाकी है और इन 4 दिनों में 3 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. दरअसल बैंकों में ये छुट्टी ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) के कारण रहने वाली है. देशभर के अलग-अलग राज्यों में Eid-e-Milad की छुट्टी अलग-अलग दिन रहने वाली है. आइए यहां देख लेते हैं कि आपको शहर में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी किस दिन रहने वाली है. 

कब है बैंकों में छुट्टी

27 सितंबर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 सितंबर, 2023 को Milad-i-Sherif के मौके पर देश के कुछ शहरों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसमें जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम शामिल है. 

28 सितंबर

28 सितंबर को भी देश के कई शहरों में Eid-E-Milad/ Eid-e-Meeladunnabi (Bara Vafat) के मौके पर बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है. इसमें अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शामिल है.

29 सिंतबर

29 सितंबर को भी Eid-i-Milad-ul-Nabi के अगले शुक्रवार के रूप में कई शहरों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसमें गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर शामिल है. 

राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.

ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम

बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें