देश में पेंशन अकाउंटहोल्डर्स को पेंशन पाते रहने के लिए हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. रिटायर्ड कर्मचारियों को हर साल यह प्रूफ जमा करना होता है ताकि उनकी पेंशन न रुके. पहले उन्हें बैंक जाकर यह सर्टिफिकेट जमा करना होता था, लेकिन अब उनके पास यह ऑप्शन है कि वो ऑनलाइन भी यह सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. अब उन्हें जीवन प्रमाण सर्विस मिलती है, जो एक तरह की बायोमीट्रिक-इनेबल्ड डिजिटल सर्विस है. यहां से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी सबमिट किया जा सकता है. आइए इसका पूरा प्रोसेस और दूसरी रिक्वायरमेंट्स समझते हैं. 

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट मिलेगा कहां से

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट आप बैंक, सरकारी ऑफिस, पोस्ट ऑफिस या जीवन प्रमाण ऐप जैसे जीवन प्रमाण केंद्रों से ले सकते हैं. इसके अलावा, आप इसे जीवन प्रमाण ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप आप jeevanpramaan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले से अप्रूव्ड बायोमीट्रिक फिंगरप्रिंट या फिर आइरिश स्कैनिंग डिवाइस की जरूरत पड़ेगी.

सबमिशन का प्रोसेस

ऐप से सबमिशन के लिए आपको पहले आधार, मोबाइल नंबर के साथ पेंशन अकाउंट और अकाउंटहोल्डर की डीटेल्स डालनी होगी. इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ऑथेंटिकेशन के लिए OTP आएगा. OTP वेरिफिकेशन के बाद आप DLC (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जेनरेट कर सकते हैं.

अब आपको पेंशनर का आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक अकाउंट डीटेल और मोबाइल नंबर देना होगा. बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपके जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट की आईडी होगी. 

अब पेंशन जारी करने वाली अथॉरिटी जरूरत पड़ने पर आपका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जीवन प्रमाण वेबसाइट पर एक्सेस कर सकती है.

सबमिशन के इसके अलावा भी हैं कुछ तरीके

जीवन प्रमाण ऐप के अलावा पेंशनर डोरस्टेप बैंकिंग मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए भी अपना DSL जमा कर सकता है. यह सर्विस बुक करने के लिए या तो वो इन टोल-फ्री नंबर्स- 18001213721, 18001037188 पर कॉल कर सकता है या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह सेवा बुक कर सकता है.

इसके अलावा, वो UIDAI की आधार सॉफ्टवेयर के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.