PIB Fact Check: सोशल मीडिया जहां एक ओर आपके मनोरंजन और काम की खबरों से भरी एक दुनिया साबित होती है, वहीं यह ठगों को भी सुनहरा अवसर देती है, जहां ये ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर उन्हें भारी नुकसान पहुंचा देते हैं. कई दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि सरकार की तरफ से डिजिटल इंडिया के तहत वाईफाई नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं. इसमें लोगों से एप्लिकेशन फीस के रूप में केवल 740 रुपये मांगे जा रहे हैं, जिसके बदले 30 लाख रुपये तक के फायदे की बात कही जा रही है. इसके साथ ही 25 हजार रुपये प्रति माह सैलरी की भी बात है.

क्या है वायरल मैसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को उनके ग्राम सभा में डिजिटल इंडिया के तहत मोबाइल वाई-फाई टावर (Mobile Wi-Fi Tower) लगाने को कहा जा रहा है. इसके लिए उन्हें किराए के रूप में प्रति माह 25 हजार रुपये तक देने की बात कही गई है. इसमें उन्हें 30 लाख रुपये तक एडवांस और 20 साल तक का एग्रीमेंट करने की बात कही गई है.

वायरल मैसेज में इस मोबाइल टावर को लगवाने के लिए किसी एक व्यक्ति को नौकरी भी देने की बात कही गई है, जिसके लिए उन्हें वेतन के रूप में 25 हजार रुपये भी देने की बात है.

 

वायरल मैसेज में लोगों से कहा से इस मोबाइल टावर को लगवाने के लिए आवेदन फीस के रूप में 740 रुपये शुल्क जमा करने को कहा गया है. लोगों को कहा गया है कि आवेदन शुल्क जमा करने के 96 घंटे के अंदर काम शुरू करने की बात कही गई है.

क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई

PIB ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज का फैक्ट चेक (PIB Fact Check) किया, जिसमें ये मैसेज फेक पाया गया है. PIB ने कहा कि वायरल हो रहा ये मैसेज पूरी तरह से नकली है. सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया है.