Loan News: घट जाएगी लोन देने की रफ्तार अगर जमा वृद्धि दर नहीं बढ़ी, एक्सिस बैंक के सीईओ ने जताई आशंका
Loan News: बैंक (Axis Bank) के अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि जमाओं में कुछ सुधार नहीं हुआ तो ऋण वृद्धि घटकर 12-13 प्रतिशत के आसपास आ जाएगी.
Loan News: एक्सिस बैंक (Axis Bank) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक अमिताभ चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अगर जमा वृद्धि दर कमजोर रही तो अगले साल कर्ज देने की रफ्तार घट जाएगी.इस समय लोन ग्रोथ काफी बेहतर है. भाषा की खबर के मुताबिक, चौधरी ने वित्तीय प्रणाली द्वारा कुछ सावधानी बरतने की भी सलाह दी, क्योंकि आज किए गए फैसलों के चलते 5-7 साल कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए.
ऋण वृद्धि घटकर 12-13 प्रतिशत के आसपास होने की आशंका
चौधरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर जमा वृद्धि (deposit growth)जारी नहीं रहती है, तो हमारा अनुमान है कि अगले साल लोन ग्रोथ कम हो सकती है. उन्होंने कहा कि बैंक (Axis Bank) के अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि जमाओं में कुछ सुधार नहीं हुआ तो ऋण वृद्धि घटकर 12-13 प्रतिशत के आसपास आ जाएगी. गौरतलब है कि इस समय जमाओं में नौ प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले ऋण वृद्धि दर लगभग 17 प्रतिशत है.
अगले 5-7 साल भारत के लिए बेहतरीन
चौधरी ने कहा कि अगले 5-7 साल भारत के लिए बेहतरीन नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें इस आक्रामकता में ‘बाघ’ की भूमिका निभानी है और जब कोई मौका कुछ जोखिमों के साथ आता है, तो सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने संकेत दिया कि उनके नेतृत्व में बैंक (Axis Bank) अपने प्रतिद्वंद्वी आईसीआईसीआई बैंक को दूसरे स्थान से विस्थापित करना चाहता है और भविष्य में एचडीएफसी बैंक से भी आगे निकलने का लक्ष्य है.
उच्च ऋण वृद्धि के लिए कौन है जिम्मेदार
चौधरी (Axis Bank CEO) ने तीन साल पहले कार्यभार संभालने के दौरान की गई एक टिप्पणी को याद करते हुए आईसीआईसीआई बैंक का नाम लिया और कहा कि मैंने कहा था कि मैं नंबर तीन बने रहने के लिए शामिल नहीं हुआ हूं. मैं एक्सिस बैंक को एक अलग स्तर पर ले जाने के लिए इस संस्थान में शामिल हुआ हूं. वर्ना और क्या बात है? उन्होंने उच्च ऋण वृद्धि (deposit growth) के लिए आधार प्रभाव के अलावा ऋण के पुनर्गठन और दूसरे स्रोतों से बैंक ऋण बदलने को भी जिम्मेदार ठहराया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें