भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के यूपीआई (UPI) मंच की क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़ी सुविधा में वृद्धि देखी जा रही है. इसमें एक महीने में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का लेनदेन हो रहा है. एनपीसीआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक दिलीप अस्बे ने यहां संवाददाताओं से यह भी कहा कि यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पर पहले से स्वीकृत कर्ज सुविधा भी जोर पकड़ रही है और हर महीने इसके माध्यम से 200 करोड़ रुपये तक वितरित किये जा रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनपीसीआई ने नवंबर, 2022 में क्रेडिट कार्ड सुविधा शुरू की. इसके तहत एक उपयोगकर्ता अपने क्रेडिट कार्ड को ऐप से जोड़ सकता है. इससे सभी मासिक भुगतान क्रेडिट कार्ड बिल में जुड़ जाते हैं. कई कर्जदाता अब क्रेडिट कार्ड सुविधाएं दे रहे हैं. अस्बे ने कहा कि यूपीआई पर पहले से स्वीकृत ‘क्रेडिट लिमिट’ (कर्ज सीमा) सुविधा की बात आती है तो आईसीआईसीआई बैंक अग्रणी है. 

लगभग आधा दर्जन बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की है. यह बात ऐसे समय सामने आई है जब क्रेडिट कार्ड और व्यक्तिगत ऋण जैसे असुरक्षित माने जाने कर्ज में तेजी से वृद्धि पर चिंता जतायी जा रही है. यूपीआई व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला मंच है. इसमें जुलाई में 46.6 करोड़ लेनदेन हुए. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) का उद्देश्य यूपीआई के साथ प्रतिस्पर्धा करना नहीं है. सीबीडीसी में ऐसी कई विशेषताएं हैं जो भारत के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगी.