Credit Card से जमकर खर्च कर रहे लोग, लगातार 11वें महीने बना रिकॉर्ड, जानें कौन कर सकता है क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई
Credit Card: क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से लगातार 11 महीने यानी जनवरी, 2023 में कुल खर्चा 1 लाख करोड़ के पार हो गया. ई-कॉमर्स और पॉइंट ऑफ सेल पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ने से ये खर्च का आंकड़ा लगातार ऊपर बना हुआ है.
Credit Card: क्रेडिट कार्ड का जमकर इस्तेमाल जारी है. बैंकों के साथ जहां नए-नए ग्राहक जुड़ रहे हैं, वहीं क्रेडिट से हुए खर्चों में भी लगातार तेजी आई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से लगातार 11 महीने यानी जनवरी, 2023 में कुल खर्चा 1 लाख करोड़ के पार हो गया. ई-कॉमर्स और पॉइंट ऑफ सेल पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ने से ये खर्च का आंकड़ा लगातार ऊपर बना हुआ है.
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से बढ़ा खर्च
ई-कॉमर्स (E-commerce) और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ने क्रेडिट कार्ड कंपनियों को फायदा हुआ है. जनवरी में 61% क्रेडिट कार्ड के खर्च ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से और पॉइंट ऑफ सेल से 38% ट्रांजैक्शन हुए हैं. ICICI, Axis और SBI क्रेडिट कार्ड के स्पेंडिंग में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. जनवरी तक कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 8.2 करोड़ पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: Auto Sweep Facility: एक ही बैंक अकाउंट पर 2-in-1 का फायदा, लेकिन टैक्स भरना तो नहीं भूल गए? जानें नियम
कितनी बढ़ी संख्या?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अगर कार्ड एडिशन की बात करें तो जनवरी में 12.6 लाख नेट कार्ड एडिशन हुए, वही, दिसंबर में 5.8 लाख नेट कार्ड एडिशन हुए हैं.
SBI Card: 3.3 लाख क्रेडिट कार्ड एडिशन्स
HDFC Card: 2.2 लाख क्रेडिट कार्ड एडिशन्स
Axis: 1.4 लाख क्रेडिट कार्ड एडिशन्स
ICICI: 1.3 लाख क्रेडिट कार्ड एडिशन
ये भी पढ़ें: Kisan Credit Card: किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई
कौन कर सकता है क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई (Who can apply for Credit Card?)
बैंक ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग टाइप के क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड कराते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है, इसके लिए भी कुछ नियम हैं, जैसे कि-
- क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए.
- बैंक क्रेडिट कार्ड एलिजिबिलिटी के लिए इनकम का एक क्राइटेरिया सेट करते हैं कि एक निश्चित इनकम रेंज में आने वाले लोगों को ही क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा. इसके लिए ये भी देखा जाता है कि आप किस टाइप के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं.
- भारत में क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको भारतीय या NRI (Non-Resident Indian) होना जरूरी है.
- इसके अलावा आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर भी मायने रखता है. क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हुई है तो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देंगे, अच्छा क्रेडिट होने पर आपको कई बेनेफिट्स भी मिल जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:49 PM IST