Credit Card: नई-नई नौकरी लगी है तो बनवा लें क्रेडिट कार्ड, ऐसे इस्तेमाल करने पर मिलेगा एक्स्ट्रा बेनेफिट
How to Use Credit Card: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अगर समझदारी के साथ किया जाए, तो ये काफी फायदेमंद हो सकता है. जानें किन स्मार्ट तरीकों से आप अपने क्रेडिट कार्ड से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं.
मौजूदा समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. इसके ज्यादातर यूजर आज की यंग जेनरेशन है. किराने का सामान लेना हो, शॉपिंग करनी हो, या किसी भी तरह के फाइनेंशियल लेन-देन के लिए क्रेडिट कार्ड सबसे फायदेमंद टूल है. हालांकि कई लोग क्रेडिट कार्ड को फिजूल खर्च मानते हैं. लेकिन अगर आप समझदारी और प्लानिंग के साथ इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको क्रेडिट कार्ड के ढेरों फायदे मिलेंगे. यह न सिर्फ यूजर्स को वित्तीय सहायता प्रदान करता है, बल्कि इससे कैशबैक, रिवॉर्ड प्वाइंट्स जैसे तमाम फायदे मिलते हैं. जानें किन स्मार्ट तरीकों से आप अपने क्रेडिट कार्ड से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं.
1. क्रेडिट लिमिट तय करें
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए जरूरी है क्रेडिट लिमिट तय करना. ऐसा करने से आप फिजूल खर्चों से भी बच सकते हैं. अपनी जरूरतों के हिसाब से बजट और क्रेडिट लिमिट तय करने से आप कर्ज के जाल से बच सकते हैं.
2. सही खरीदारी के लिए सही कार्ड चुनें
अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप अपनी जरूरतों के आधार पर सही कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा यात्रा पर खर्च करते हैं जैसे कि उड़ान टिकट, होटल, और बहुत कुछ बुक करते हैं तो ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें.इससे आप रिवॉर्ड पॉइंट भी कमा सकते हैं.
3. अपने रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम करें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को होटल बुकिंग,फ्लाइट टिकट आदि पर छूट पाने के लिए अपने रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं. अलग-अलग तरह की ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट भी अलग-अलग मिलते हैं. जैसे मूवी टिकट पर आपको 500 रुपये खर्च करने पर 50 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिल सकते हैं. ये रिवॉर्ड प्वाइंट्स कुछ समय की अवधि के लिए ही होते हैं इसलिए समय रहते इनका यूज कर लें.
4. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर ध्यान रखें
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर रेगुलर एक्टिव रहें. यह आपको अपने खर्च को बेहतर तरीके से मैनेज, धोखाधड़ी का पता लगाने और लेट पेमेंट पेनाल्टी से बचने में मदद करता है. वहीं इससे आपको नए ऑफर्स और अपकमिंग डील्स के बारे में पता चलेगा.
01:21 PM IST