क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट बढ़कर ₹4,072 करोड़ हुआ, आपने भी नहीं भरा है बिल तो जान लें नुकसान
Credit Card Default: केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि मार्च 2023 के अंत में क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट (चूक) की संख्या बढ़कर 4,072 करोड़ रुपये या 1.94 प्रतिशत हो गयी.
Credit Card Default: क्रेडिट कार्ड पर डिफॉल्ट करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. बीते वित्त वर्ष में डिफॉल्ट की संख्या 4 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गई. केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि मार्च 2023 के अंत में क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट (चूक) की संख्या बढ़कर 4,072 करोड़ रुपये या 1.94 प्रतिशत हो गयी.
क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट पर आए सरकारी आंकड़े
वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, “क्रेडिट कार्ड में चूक के संबंध में रिजर्व बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्रेडिट कार्ड में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) मार्च-2022 में 3,122 करोड़ रुपये और मार्च-2023 में 4,072 करोड़ रुपये थी, जबकि क्रेडिट कार्ड का बकाया मार्च-2022 और मार्च-2023 में क्रमशः 1.64 लाख करोड़ रुपये और 2.10 लाख करोड़ रुपये था.’’ उन्होंने कहा कि क्रेडिट कार्ड में जीएनपीए मार्च 2021 में 3.56 प्रतिशत से घटकर मार्च 2022 में 1.91 प्रतिशत हो गया है और मार्च 2023 में यह 1.94 प्रतिशत हो गया है, जबकि मार्च 2023 में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का जीएनपीए 3.87 प्रतिशत था.
सहकारी बैंकों में धोखाधड़ी के मामले
एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए, कराड ने कहा, वित्त वर्ष 2023 के दौरान सहकारी बैंकों द्वारा रिपोर्ट की गई धोखाधड़ी की कुल संख्या 964 थी, जिसमें 791.40 करोड़ रुपये की राशि शामिल थी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022 के दौरान धोखाधड़ी की कुल संख्या 729 थी और इसमें शामिल राशि 536.59 करोड़ रुपये थी, जबकि वित्तवर्ष 2011 में 1,985.79 करोड़ रुपये की 438 धोखाधड़ी हुई थी. उन्होंने कहा कि सभी सहकारी बैंकों को समय-समय पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Home Loan Interest Rates 2023: RBI MPC फैसले से पहले जानिए किस सरकारी बैंक में मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन
क्या होता है क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट और क्या होता है नतीजा?
आपने अपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट एक-दो बार नहीं किया, मिस कर दिया तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप डिफॉल्टर हैं, लेकिन इसे डिफॉल्ट तब कहा जाएगा जब आप लगातार कई महीनों तक क्रेडिट कार्ड का मिनिमम अमाउंट ड्यू भी न चुकाएं. क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको कुछ पेमेंट साइकल मिस करने पर नोटिफाई करेगी, अगर आप तब भी बकाया न चुकाएं तो आपको डिफॉल्टर घोषित किया जा सकता है.
क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट किया तो क्या होगा?
क्रेडिट कार्ड पर कुछ पेमेंट मिस करने पर आपके ऊपर मोटा जुर्माना लगाया जाता है, लेकिन अगर आप डिफॉल्ट कर जाते हैं तो ये आपके
1. कानूनी कार्रवाई
क्रेडिट कार्ड कंपनी पहले आपको डिफॉल्टर घोषित कर देगी. कंपनी आपके खिलाफ डिफॉल्ट के तहत केस भी कर सकती है.
2. खराब Credit Score
डिफॉल्ट करने पर आपका क्रेडिट स्कोर इतना खराब होगा कि उसको सुधारने में लंबा टाइम लग जाएगा. पेमेंट न करने पर सबसे पहला असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है. खराब क्रेडिट स्कोर होने पर आपको आगे क्रेडिट या लोन मिलने में मुश्किल हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 1, 2 या 3... रखिए Multiple Savings Accounts, क्यों? अरे फायदे ऐसे जो आपको पता ही नहीं होंगे
3. ब्याज का बोझ
क्रेडिट कार्ड बिल नहीं भरने पर आपके ऊपर लगातार ब्याज का बोझ बढ़ता रहता है. आपको 30-35% तक की ब्याज दर से फिर अपना बकाया चुकाना पड़ सकता है.
4. अकाउंट हो सकता है ब्लॉक
आपको फ्रॉड बताकर आपका क्रेडिट कार्ड अकाउंट भी ब्लॉक किया जा सकता है. इससे आपको आगे इमरजेंसी क्रेडिट की जरूरत पड़ी तो आपको कुछ नहीं मिलेगा.
5. जब्त हो सकती है संपत्ति
क्रेडिट कार्ड पर डिफॉल्ट करने के बाद एक और सख्त कदम उठाया जा सकता है. कुछ मामलों में बैंक वसूली करने के लिए आपकी संपत्ति को भी जब्त कर सकता है.
06:03 PM IST