Credit Card Charges: रिंग बजी, फोन उठाया और सामने से आवाज आती है सर आपको ये वाला क्रेडिट कार्ड (Credit card) लाइफटाइम के लिए ऑफर किया जा रहा है, वो भी मुफ्त में. क्रेडिट लिमिट (Credit limit) भी बढ़िया है. आपके मन में भी लड्डू फूटेगा. आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जाल में फंसेंगे और जब इस्तेमाल करेंगे तो समझ आएगा, मुफ्त कुछ भी नहीं. अकसर आने वाले फोन पूरी जानकारी नहीं देते. 

कोई नहीं बताएगा चार्ज कैसे लगेगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट और रिवॉर्ड प्वाइंट (Credit Card Reward Points) की जानकारी एजेंट्स देते हैं. बैंक कस्टमर केयर भी इसके बारे में बता देते हैं. लेकिन, क्रेडिट कार्ड लेने के बाद कौन-कौन से चार्ज (Credit Card Charges) लगेंगे ये शायद ही कोई बताए. लेकिन, क्रेडिट कार्ड पर ऐसे ही 5 चार्ज (5 Charge on Credit Cards) जरूर वसूले जाते हैं, जिनका जिक्र तक कोई नहीं करता.

5 छिपे चार्ज जो काट सकते हैं आपकी जेब

1. एनुअल फीस यानि सालाना चार्ज

यह सबसे आम चार्ज है जो हर साल आपके कार्ड पर लगता है. यह ₹1,000 से ₹5,000 तक हो सकता है, यह आपके कार्ड टाइप पर निर्भर करता है. कुछ कार्ड पहले साल के लिए मुफ्त होते हैं, लेकिन दूसरे साल से शुल्क लगता है.

2. ट्रांजैक्शन चार्ज

जब आप विदेश में लेनदेन करते हैं या ATM से पैसे निकालते हैं तो यह चार्ज लगता है. यह शुल्क 2% से 4% तक हो सकता है.

3. लेट पेमेंट चार्ज

अगर आप अपने बिल का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो यह चार्ज लगता है. यह शुल्क ₹500 से ₹1,000 तक हो सकता है. देर से भुगतान आपके क्रेडिट स्कोर को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

4. मिनिमम पेमेंट चार्ज

अगर आप हर महीने अपनी पूरी बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो यह चार्ज लगता है. यह चार्ज 2% से 4% तक हो सकता है. मिनिमम पेमेंट सिर्फ ब्याज को कवर करता है. ऐसे में आप कर्ज में डूबे रह सकते हैं.

5. कैश एडवांस चार्ज

जब आप ATM से पैसे निकालते हैं तो यह चार्ज लगता है. यह चार्ज 2% से 5% तक हो सकता है. कैश एडवांस पर ब्याज भी लगता है, जो कि खरीदारी पर लगने वाले ब्याज से ज्यादा होता है.

इन चार्ज से बचने के लिए क्या करें?

  • क्रेडिट कार्ड चुनते समय चार्ज की तुलना करें.
  • अपने बिल का समय पर भुगतान करें.
  • अपनी क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च न करें.
  • कैश एडवांस का इस्तेमाल कम से कम करें.
  • अपने कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ बड़ी खरीदारी के लिए करें.

ध्यान रखें

आप RBI की वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्ज की तुलना कर सकते हैं. यह सलाह दी जाती है कि आप क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सभी चार्जेज और शर्तों को ध्यान से पढ़ें.