Coronavirus: बैंक नोट की जगह डिजिटल पेमेंट अपनाने की सलाह, बैंकों को खास नसीहत
Coronavirus: बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए, लोगों को जहां तक संभव हो, संपर्क रहित तकनीक यानि डिजिटल भुगतान तरीकों का उपयोग करना चाहिए.
Coronavirus: दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलने के बीच बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी एक संस्था ने कहा है कि लोगों को लेन-देन में करेंसी नोट (Currency note) के बजाय डिजिटल तौर तरीकों से पेमेंट (Digital payment) करना चाहिए. ‘वॉयस ऑफ बैंकिंग’ (Voice of banking) संगठन ने यह सुझाव देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हवाले से कहा है कि डब्ल्यूएचओ ने भी लोगों को सलाह दी है कि वे बैंक नोट के उपयोग से बचें और भुगतान के लिय अन्य डिजिटल भुगतान तरीकों का उपयोग करने का प्रयास करें.
संगठन के मुताबिक देश में नोटबंदी के दौरान भी यह देखा गया कि हजारों बैंक कर्मचारी संक्रमण से पीड़ित हुए थे. संगठन ने कहा है कि बैंक प्रबंधन को कर्मचारियों की सुविधा के लिये पर्याप्त मात्र में हैंड सैनिटाइज़र (Sanitizer) उपलब्ध कराने चाहिए. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ‘वॉयस ऑफ बैंकिंग’ ने कहा है कि बैंक नोट्स छूने के बाद ग्राहकों को अपने हाथ धोने चाहिए. बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए, लोगों को जहां तक संभव हो, संपर्क रहित तकनीक यानि डिजिटल भुगतान तरीकों का उपयोग करना चाहिए.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा किए गए एक अध्ययन का हवाला देते हुए संगठन ने कहा है कि मुद्रा नोट और सिक्के संक्रमण का एक स्रोत हो सकते हैं. शोधकर्ताओं ने विभिन्न स्रोतों जैसे ऑटो-रिक्शा चालक, मेडिकल स्टोर, विक्रेताओं आदि से मुद्रा नोटों और सिक्कों को जमा किया और उन्हें बैक्टीरिया और वायरस से लैस पाया. हालांकि, संक्रमण के इस स्रोत को रोग निवारण प्रोटोकॉल में अच्छी तरह से संबोधित नहीं किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख लेखक डॉ सुनीता सिंह ने कहा कि हमारे परिणामों से पता चला है कि मुद्रा रोगाणुओं से दूषित है और यह संदूषण एंटीबायोटिक प्रतिरोधी या संभावित हानिकारक जीवों के संचरण में भूमिका निभा सकती है. शोधकर्ताओं ने सूक्ष्म जीव विज्ञान और फुफ्फुसीय चिकित्सा में विशेषज्ञों को शामिल किया.