कल से बंद हो रहा Citibank! जानिए कंपनी के ग्राहकों का क्या होगा, Credit Card बंद हो जाएंगे?
सिटीबैंक (Citibank) की तरफ से सूचना दी गई है कि 12 जुलाई 2024 से उसके पूर्व रिटेल बैंकिंग ग्राहकों के लिए सिटीबैंक ऑनलाइन की सेवाएं बंद हो रही हैं.
सिटीबैंक (Citibank) की तरफ से सूचना दी गई है कि 12 जुलाई 2024 से उसके पूर्व रिटेल बैंकिंग ग्राहकों के लिए सिटीबैंक ऑनलाइन की सेवाएं बंद हो रही हैं. बैंक ने कहा है कि सिटी बैंक ऑनलाइन के बारे में अधिक जानकारी के लिए 15 जुलाई 2024 से एक्सिस बैंक (Axis Bank) की वेबसाइट पर जाएं. बता दें कि सिटीबैंक के भारत के कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस का एक्सिस बैंक ने अधिग्रहण कर लिया है, जिसके बाद ग्राहकों को माइग्रेशन की प्रक्रिया हो रही है.
कंज्यूमर बैंकिंग ग्राहक सिटीबैंक की तरफ से दी गई सेवाएं, ब्रांच, एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और सिटी मोबाइल ऐप पहले की तरह ही इस्तेमाल करते रह सकते हैं. अब इस सभी सेवाओं की जिम्मेदारी एक्सिस बैंक ने उठाई हुई है और उसी की तरफ से तमाम ग्राहकों को सेवा दी जा रही है.
15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा माइग्रेशन
सिटीबैंक ने कहा है कि कंपनी के तमाम ट्रेडमार्क जैसे Citi, Citibank, Citigroup, उसका आर्क जैसे डिजाइन और तमाम चीजें अस्थाई तौर पर एक्सिस बैंक के लाइसेंस के तहत इस्तेाल होंगी. इसी दौरान एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को सूचित किया है कि तमाम कार्ड समेत माइग्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2024 तक पूरी हो जाएगी.