सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) ने अब रेपो रेट आधारित इंट्रेस्ट रेट पर होम और ऑटो लोन देने का ऐलान किया है. अगर आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो अपने पुराने लोन को कुछ चार्जेज दे कर नई इंट्रेस्ट रेट की व्यवस्था में बदल सकते हैं.

MCLR पर आधारित लोन मिलेगा
बैंक MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स) पर आधारित होम और ऑटो लोन देगा वहीं बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मीडियम इंडस्ट्रीज (MSME) को लोन देने के लिए ईसीएल फाइनेंस (ECL Finance) के साथ समझौता किया है.
 
ये बैंक भी दे रहे हैं RBI के नियमों के मुताबिक लोन
भारतीय स्टेट बैंक SBI रेपो रेट लिंक्ड होम लोन देने का ऐलान जुलाई में कर चुका है. बैंक ऑफ इंडिया भी अपने कुछ लोन रेपो रेट आधारित ब्याज दर पर दे रहा है. बैंक ऑफ इंडिया 7 सितंबर से  रेपो रेट आधारित ब्याज दर पर लोन देना शुरू करेगा.
 
इन बैंकों में 01 सितम्बर से लागू हुई नई व्यवस्था
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने भी अपने रिटेल लोन को रेपो रेट से जोड़ दिया है. सिंडकेट बैंक भी रेपो रेट आधारित ब्याज दरों पर लोन देने की बात कही चुका है. ये बैंक 01 सितम्बर से इस व्यवस्था के तहत लोन दे रहे हैं.