दिवाली पर खरीदनी है नई कार...700-720 है Credit Score, SBI से किस ब्याज दर पर मिलेगा लोन?
अगर आप भी इस साल दिवाली पर नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए SBI बैंक से ऑटो लोन लेना चाहते हैं तो जानिए आपको किस ब्याज दर के हिसाब से लोन मिल सकता है.
Diwali के मौके पर तमाम ऑफर्स आते हैं. इस बीच लोग नई कार, नया घर वगैरह खरीदने का प्लान बनाते हैं. अगर आप एक सामान्य सी कार भी खरीद रहे हैं तो आपको कम से कम 8 से 15 लाख के आसपास का बजट चाहिए होता है. इस कारण ज्यादातर लोग बैंक से ऑटो लोन (Auto Loan) लेकर कार वगैरह खरीदते हैं. अगर आप भी इस साल दिवाली पर नई कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए SBI बैंक से ऑटो लोन लेना चाहते हैं तो जानिए आपको किस ब्याज दर के हिसाब से लोन मिल सकता है.
Credit Score के हिसाब से मिलता है लोन
बैंक से जब भी आप कोई लोन लेने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले बैंक आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) चेक करते हैं. आपका स्कोर जितना अच्छा होता है, आपको बैंक से लोन उतनी ही बेहतर ब्याज दर के साथ मिल जाता है और जितना कम होता है, उतना ही लोन भी महंगा मिलता है. क्रेडिट स्कोर को बैंक आपकी विश्वसनीयता का पैमाना मानते हैं. ये स्कोर बताता है कि आपके पिछले लिए गए लोन की रिपेमेंट हिस्ट्री कैसी रही है.
Credit Score के आधार पर कितना सस्ता या महंगा मिलेगा लोन
5 साल के लिए लिया 5 लाख का लोन तो कितनी बनेगी EMI
- अगर आपसे 9.15% के हिसाब से ब्याज दर ली जाती है तो EMI बनेगी 10,416 रुपए.
- 9.25% के हिसाब से ब्याज दर ली जाती है तो EMI बनेगी 10,440 रुपए.
- 9.30% के हिसाब से ब्याज दर ली जाती है तो EMI बनेगी 10,452 रुपए.
- 9.40% के हिसाब से ब्याज दर ली जाती है तो EMI बनेगी 10,477 रुपए.
- 9.50% के हिसाब से ब्याज दर ली जाती है तो EMI बनेगी 10,501 रुपए.
- 9.65% के हिसाब से ब्याज दर ली जाती है तो EMI बनेगी 10,538 रुपए.
- 9.75% के हिसाब से ब्याज दर ली जाती है तो EMI बनेगी 10,562 रुपए.
- 9.90% के हिसाब से ब्याज दर ली जाती है तो EMI बनेगी 10,599 रुपए.
- 10% के हिसाब से ब्याज दर ली जाती है तो EMI बनेगी 10,624 रुपए.
- 10.10% के हिसाब से ब्याज दर ली जाती है तो EMI बनेगी 10,648 रुपए.