SBI Card-BPCL का नया क्रेडिट कार्ड मार्केट में आया, जानें किसको मिलेगा ज्यादा फायदा
BPCL-SBI Card Octane credit card: इसमें डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना दुकानों सहित दूसरी रेगुर खर्च की कैटेगरी में भी फायदा ले सकेंगे. कंपनी के मुताबिक, कार्डहोल्डर देशभर में 17,000 से ज्यादा बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं.
BPCL-SBI Card Octane credit card: अगर आप पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) खरीदने में हर महीने ज्यादा रकम खर्च करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मार्केट में आज एक नया क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च हुआ है जो आपकी सेविंग कराने में मददगार साबित होगा. क्रेडिट कार्ड सर्विस उपलब्ध कराने वाी कंपनी एसबीआई कार्ड और भारत सरकार की कंपनी बीपीसीएल ने संयुक्त रूप से एक क्रेडिट कार्ड जारी किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसे ‘बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन’ (BPCL SBI Card Octane) के नाम से जाना जाएगा. इस कार्ड में वैसे कस्टमर्स को मैक्सिमम सेविंग ऑफर की गई है जो फ्यूल खरीदारी में बड़ी राशि खर्च करते हैं.
आपको ये फायदे मिलेंगे BPCL SBI Card Octane Benefits
खबर के मुताबिक, एसबीआई कार्ड ने कहा कि बीपीसीएल-एसबीआई कार्ड ऑक्टेन बीपीसीएल फ्यूल और मैक ल्यूब्रिकेंट, भारत गैस (LPG) पर खर्च (सिर्फ वेबसाइट और ऐप पर) और बीपीसीएल के ‘इन और आउट’ सुविधा स्टोर पर खर्च पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे. बयान के मुताबिक, कार्ड के तहत बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट पर खर्च में 7.25 प्रतिशत कैशबैक (एक प्रतिशत सेस डिस्काउंट सहित) तथा भारत गैस पर खर्च में 6.25 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिलेगा.
मिनिमम ट्रांजेक्शन लिमिट का नो टेंशन No tension of minimum transaction limit
इसके अलावा इसमें डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना दुकानों सहित दूसरी रेगुर खर्च की कैटेगरी में भी फायदा ले सकेंगे. कंपनी के मुताबिक, कार्डहोल्डर देशभर में 17,000 से ज्यादा बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. इसमें ईंधन मामले में कोई मिनिमम ट्रांजेक्शन की लिमिट नहीं है. इससे कस्टमर हर बार फ्यूल खरीद पर बचत कर सकेंगे.
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से पहले ध्यान दें Note before use of credit card
जानकारों का कहना है कि अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं तो बड़ी राशि के तौर पर ब्याज चुकाना पड़ सकता है. लेकिन अगर समझदारी से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाए तो इसके कई फायदे मिलते हैं. यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप कितने अनुशासन में कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें