Fuel Credit Card: बैंक ऑफ बड़ौदा और एचपीसीएल ने मिलकर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड का इस्तेमाल कर कस्टमर्स HPCL फ्यूल पंप पर HP Pay App के जरिए रिवार्ड पा सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर्स इस कार्ड को यूटिलिटी, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर इस्तेमाल कर भी रिवार्ड पा सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HPCL और BoB रुपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स इस कार्ड का इस्तेमाल कर 24 रिवॉर्ड प्वाइंट्स पा सकते हैं. ये प्वाइंट्स HPCL फ्यूल पंप और HP Pay ऐप के जरिए पा सकते हैं. इसके अलावा HPCL पंप से या फिर एचपी पे के जरिए कार्डहोल्डर्स को 1 पर्सेंट का फ्यूल सर्चार्ज वेवर बेनिफिट भी मिलेगा. साथ ही जो कस्टमर्स 5,000 रुपए स्पेंड कर चुके होंगे या फिर उन्हें कार्ज इश्यू कराए 60 दिनों से ज्यादा हो गया हो, तो उन्हें 2,000 रुपए तक का रिवॉर्ड प्वाइंट भी मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन कैटेगिरी में कार्ड इस्तेमाल पर मिलेगा रिवार्ड प्वाइंट

कस्टमर्स अगर ग्रोसरी, यूटिलिटी और डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर अगर इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 10 रिवॉर्ड प्वाइंट्स (per INR 150 spent) मिलेंगे. वहीं बाकी की कैटेगिरी पर कार्ड से पे करने पर 2 रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे. 

BFSL के MD और CEO शैलेंद्र सिंह ने कहा कि, HPCL के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का कोलेबोरेशन मोमेंटम में और भी ज्यादा फ्यूल ऐड करने वाला है. इससे बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड को कस्टमर्स आसानी से चूज कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि, 'ये फ्यूल कार्ड ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आया है.'