सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर इस वेबसाइट पर हो रहा फर्जीवाड़ा! सावधान, कहीं आप भी न हो जाएं शिकार
लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक वेबसाइट के बारे में पीआईबी ने जानकारी दिया. इस वेबसाइट पर लोगों से 1280 रुपये एप्लिकेशन चार्ज के रूप में मांगा जाता है.
सरकार लोगों की भलाई के लिए कई सारी कल्याणकारी योजनाओं को चलाती है, जिसमें उन्हें सब्सिडी से लेकर रोजगार तक की सुविधा मिलती है. लोगों में हमेशा से सरकारी नौकरी को लेकर एक आकर्षण रहता है. इसी का फायदा उठाकर कुछ ऑनलाइन फ्रॉड सरकारी योजना के तहत रोजगार देने के झांसा देकर लोगों को ठग लेते हैं
लोगों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए पीआईबी ने बताया कि भारतीय मिशन रोजगार योजना (http://bmrygovt.in/index.php) नाम की एक वेबसाइट लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का दावा कर रही है. यह वेबसाइट मात्र 1,280 रुपये के रजिस्ट्रेशन फीस पर सरकारी नौकरी दिलाने का दावा करती है.
फर्जी है वेबसाइट
पीआईबी ने इस वेबसाइट की पड़ताल कर बताया कि यह वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने लोगों को इस वेबसाइट से सचेत करते हुए एक ट्वीट किया.
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, "भारतीय मिशन रोजगार योजना नाम की एक वेबसाइट बेरोजगारों को 1280 रुपए के आवेदन शुल्क के बदले सरकारी नौकरी दिलाने का दावा कर रही है. यह वेबसाइट फर्जी है. भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहें."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बहकावे में न आएं
पीआईबी ने लोगों से इस तरह की फर्जी और लुभावने मैसेज और पोस्ट से सावधान रहने को कहा है. सरकारी नौकरी के बहकावे में लोग आसानी से आ जाते हैं, ऐसे में इस तरह के किसी भी मैसेज या लिंक के झांसे में आने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. वहीं, किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से करें.