BPCL की गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, आपको भी आया है ये मैसेज तो हो जाएं सावधान
BPCL Gas Agency Dealership Viral Message: सोशल मीडिया पर BPCL की गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर एक फर्जी मैसेज भेजा जा रहा है.
BPCL Gas Agency Dealership Viral Message: सोशल मीडिया लोगों के लिए बहुत ही काम की जगह है, जहां लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ दुनिया भार का ज्ञान भी मिलता है. लेकिन इसके अलावा आपकी जरा सी भी लापरवाही से आपको यहां भारी नुकसान हो सकता है. ऐसे ही एक वायरल मैसेज में लोगों से BPCL की गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस मैसेज में लोगों से गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) की तरफ से एक लेटर भेजा जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि एजेंसी दिलाने के नाम पर लोगों से 12,500 रुपये का शुल्क मांगा जा रहा है.
क्या है वायरस मैसेज
इस वायरल मैसेज में कहा गया है कि भारत पेट्रोलियम की तरफ से LPG Vitrak Chayan के तहत गैस एजेंसी डीलरशिप लगाया जा रहा है. इसमें लोगों से डीलरशिप के नाम पर 12,500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस मांगा जा रहा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या है मैसेज की सच्चाई
PIB ने सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Message) हो रहे इस मैसेज की पड़ताल किया, जिसमें इसे पूरी तरह से फर्जी पाया गया है. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में कहा गया है कि भारत पेट्रोलियम (BPCL Gas Agency) ने इस तरह का कोई मैसेज जारी नहीं किया है. लोगों से ठगी करने के लिए इस तरह का फर्जी मैसेज (Viral Message) जारी किया गया है.
PIB ने लोगों से सोशल मीडिया पर मौजूद इस तरह के किसी मैसेज के बहकावे में नहीं आने को कहा है. इसके साथ ही लोगों से LPG गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए अधिक जानकारी हेतू ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया.