पिछले कुछ समय में बैंकिंग को काफी आसान बनाया गया है. बैंकों की लंबी लाइन का झंझट खत्म ही हो गया है. ज्यादातर यूजर्स अब ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग का फायदा ये है कि बैंक से जुड़े काम झट से हो जाते हैं. इससे आप बिल जमा करने से लेकर पैसा ट्रांसफर करना तक किया जा सकता है. ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) को नेट बैंकिंग (Net Banking) भी कहा जाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking)?

ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए आप अपने पैसे को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल डिवाइस से मैनेज कर सकते हैं. आपको बैंक की ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे काम जिनके लिए बैंक में आपको कई घंटे लगते हैं, ऑनलाइन बैंकिंग से घर बैठे कुछ मिनटों में किया जा सकता है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप अपना एकाउंट बैलेंस देख सकते हैं, पैसे एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई काम इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किए जा सकते हैं.

ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के फायदे

1. बिल का भुगतान - लगभग सभी तरह के यूटिलिटी बिल और क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.

2. डिपॉजिट चेक - आपके बैंक एकाउंट में कितना पैसा है और जमा किया गया पैसा खाते में आया है या नहीं, ये पता किया जा सकता है.

3. पैसे भेजना - एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसे भेजना. इंटरनेट बैकिंग के जरिए दूसरे बैंक अकाउंटस में भी NEFT या RTGS से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

4. रिसर्च हिस्ट्री - आपने कब किसे पेमेंट किया या अकांउट की पूरी एक्टिविटी देखी जा सकती हैं.

5. पेपरलेस बैंकिंग - ऑनलाइन बैकिंग से कागज का कोई इस्तेमाल नहीं होता, जो इनवारमेनट के अनुकूल है.

6. फाइनेनशियल टूल्स का इस्तेमाल - ऑनलाइन बैंकिंग में कई अन्य टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं - जैसे FD या RD कराना, बैंक की दूसरी सेवाओं का ऑपरेटिंग करना.

7. उधार लेना - आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए बैंक से पैसे उधार ले सकते हैं. कई बार तो सिर्फ माउस की कुछ क्लिक पर आपके एकाउंट में पैसे आ जाते हैं.

ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के टिप्स

1. अगर आप साइबर कैफ़े में इंटरनेट बैंकिग का इस्तेमाल करतें हैं तो सावधान रहें साथ ही सिक्योरिटी के लिए पब्लिक कंप्यूटर या नेटर्वक का इस्तेमाल कम से कम करें.

2. ऑनलाइन बैंकिंग एक्सिस करने के लिए मजबूत पासवर्ड रखें और टाइम टू टाइम उसे बदलते रहें.

3. कोई भी फोन कॉल जो ऑनलाइन बैंकिंग की डिटेंल्स मागंते है उनसे सावधान रहें. लॉग इन डिटेंल्स शेयर करने से आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है.

4. किसी भी E-Mail या SMS पर आए लिंक पर क्लिक करके लॉग इन न करें. ये हैकर्स का भेजा हुआ भी हो सकता है.

5. इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए जरूरी है कि डिवाइस या कंप्यूटर को सुरक्षित रखें. इसके लिए एंटीवायरस का इस्तेमाल करें जिससे आपकी इंटरनेट बैंकिंग भी सिक्योर रहेगी.

6. सिस्टम में इंटरनेट बैकिंग लॉग इन करने के बाद हमेशा Log Out करना याद रखें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इंटरनेट बैंकिंग पूरी तरह सेफ है और ये सुविधा फ्री है. कोई भी बैंक इसके लिए किसी भी ग्राहक से पैसे नहीं लेता है. अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग के बारे में कोई सहायता चाहिए तो बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की जा सकती है.